Fashion

Maharashtra Assembly Election 2024 Parivartan mahashakti alliance will contest 121 seats Mahayuti Mva tension increased


Maharashtra Assembly Election 2024: गैर-महायुति और गैर-एमवीए दलों के गठबंधन ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने सोमवार को कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 121 सीट पर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन में पूर्व सांसद राजू शेट्टी के नेतृत्व वाली स्वाभिमानी पक्ष, संभाजी छत्रपति की महाराष्ट्र सुराज्य पक्ष और विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति शामिल हैं. 

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संभाजी छत्रपति ने कहा कि राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में खुद को स्थापित करने वाला यह गुट 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 288 में से 121 सीट पर चुनाव लड़ रहा है. संभाजी छत्रपति ने कहा, “पिछले 75 वर्षों से हम केवल राज्य के सामने आने वाले बुनियादी मुद्दों के बारे में ही बात कर रहे हैं और महाराष्ट्र में कोई दीर्घकालिक दृष्टि से तैयार कार्यक्रम नहीं है, जबकि पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तेलंगाना आगे बढ़ रहे हैं.”

‘हम कोई तीसरा मोर्चा नहीं बल्कि एक बेहतर विकल्प’

उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मराठा समुदाय के हित में चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया होगा. पूर्व सांसद और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज ने कहा, “हमने अभी जरांगे से विस्तृत चर्चा नहीं की है और हम आने वाले दिनों में उनसे मिलकर अगले कदम पर निर्णय ले सकते हैं. हम कोई तीसरा मोर्चा नहीं बल्कि एक बेहतर विकल्प हैं.

वहीं स्वाभिमानी पक्ष के नेता राजू शेट्टी ने कहा कि परिवर्तन महाशक्ति इस चुनाव में ‘अच्छे’ उम्मीदवार देगी, क्योंकि महाराष्ट्र में राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास आघाड़ी दोनों ने किसानों और बेरोजगारों के मुद्दों की अनदेखी की है. प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू ने कहा कि गठबंधन को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह जाति और धर्म की राजनीति से परे मुद्दों पर प्रचार करेगा.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नामांकन वापस लेने की समयसीमा खत्म, 288 सीटों पर मैदान में 4140 प्रत्याशी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *