Maharashtra Assembly Election 2024 MVA Manifesto Five Guarantees Rahul Gandhi Uddhav Thackeray Sharad Pawar May Release ANN
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप के बीच जनता को लुभाने की भी कोशिशें की जा रही है. प्रदेश में चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) 6 नवंबर को घोषणा पत्र जारी करेगी. इसमें कई लुभावने वादे किए जा सकते हैं. इसमें महिलाओं से लेकर किसानों और युवाओं के लिए कई वादे किए जा सकते हैं.
महाविकास अघाड़ी अपने मैनिफेस्टो में गरीब महिलाओं को हर महीने करीब 2000 रुपये सहायता राशि दिए जाने की घोषणा कर सकती है. इसके अलावा युवाओं के रोजगार के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ घोषणाएं कर सकती है.
महाविकास अघाड़ी घोषणापत्र में क्या क्या कर सकती है वादे?
महिलाओं के लिए क्या?
- ग़रीब महिलाओं को हर महीने क़रीब 2000 रुपए देने का वाद कर सकती है.
- महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ़्त यात्रा का वादा कर सकती है.
किसानों के लिए क्या?
- महाविकास अघाड़ी गठबंधन किसानों का तीन लाख तक कर्ज माफी की बात कर सकता है.
- एमएसपी गारंटी क़ानून को लागू करने का वादा कर सकती है.
युवाओं के लिए MVA का क्या हो सकता है प्लान?
- महाराष्ट्र में खाली सरकारी पदों पर जल्द भर्ती का वादा कर सकती है.
- युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की बात की जा सकती है.
स्वास्थ्य को लेकर MVA क्या कर सकती है वादा?
- MVA के घोषणा पत्र में लोगों को 25 लाख तक स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया जा सकता है.
- महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में क्लिनिक और अस्पतालों का निर्माण करने का जिक्र किया जा सकता है.
6 नवंबर को महाविकास अघाड़ी की पांच गारंटी
इसके अलावा जाति जनगणना, मुफ़्त अनाज, मुफ़्त बिजली, ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे वादे की किए जाने की संभावना है. मुंबई में 6 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी (एसपी) शरद पवार महाविकास अघाड़ी की पांच गारंटी जारी करेंगे. वादों के ऐलान के साथ इन्हें लागू करने की टाइमलाइन भी जारी हो सकती है.
इन गारंटियों के अलावा गठबंधन में शामिल तीनों घटक दल- कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (SP) अलग से अपनी पार्टी की घोषणापत्र भी जारी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ उद्धव ठाकरे की पार्टी चाहती है कि हवाई वादे करने की बजाय राज्य की माली हालात को ध्यान में रखकर घोषणाएं की जाएं.
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि तीन दिन बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
अरविंद सावंत की टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे- संजय राउत चुप क्यों? शाइना एनसी ने उठाए सवाल