Fashion

Maharashtra Assembly Election 2024 Devendra Fadnavis Attack On AIMIM Asaduddin Owaisi ANN


Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर हर नेता अपने विरोधियों पर तीखे हमले कर रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान अपशब्दों का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी कड़ी में AIMIM असदुद्दीन ओवैसी और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों एक दूसरे पर शब्दों के ‘अंगार’ छोड़ रहे हैं. 

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा, ”अब तो ओवैसी भी यहां आकर बोल रहा है, सुन ले ओवैसी, कुत्ता भी न पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर, अब तो तिरंगा लहरायेंगे पूरे पाकिस्तान पर.” 

ध्यान नहीं देंगे तो यहां रहना मुश्किल हो जाएगा- फडणवीस

उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा, ”इस बार आपका वोट आने वाली पीढ़ियों के लिए के लिए है. ध्यान नहीं देंगे तो यहां रहना मुश्किल हो जाएगा. यही कहना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.”

वोट जिहाद वालों को हम धर्म युद्ध से हराएंगे- फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा, ”यहां कोई वोट जिहाद की बात करेगा तो उसे हम धर्म युद्ध से हराएंगे. वक्फ बोर्ड के लोग दंगों के आरोपियों को दोष मुक्त करने की बात करते हैं और महाविकास आघाड़ी इनको पत्र लिख कर इनकी डिमांड पूरी बात करने की बात करते हैं. मुझे इस बात का दर्द है कि उद्धव ठाकरे भी उसी सेना में शामिल हो गए हैं.”

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, “बीजेपी का देवेंद्र फडणवीस मेरा नाम लेकर औरंगाबाद में बोलता है सुन ले ओवैसी. फडणवीस वोट जिहाद की बात करता है. पहले बोला गया कि लव जिहाद होता है, फिर लैंड जिहाद होगा, फिर जॉब्स जिहाद होगा, अब कह रहे कि वोट जिहाद होगा. अरे देवेंद्र, अयोध्या में तेरी पार्टी हार गई, कौन सा जिहाद था वहां पर बोल? कैसे हार गए तुम लोग वहां पर?”

MVA की सरकार बरसाती मेंढक- फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ”मुंबई के लोगों का सपना पूरा करने वाली महायुति सरकार होगी. MVA की सरकार बरसाती मेंढक है. घोषणापत्र में झोपड़पट्टी वालों को भूल गए. हम आने वाले दिनों में कोली समाज का भी विकास कर रहे है. मालवानी को ड्रग्स मुक्त करना अब देवा भाऊ का मिशन है. ड्रग बेचने वालों को हम ठोकेंगे और जो इनका साथ दे रहे हैं उनको भी ठोकेंगे.”

उन्होंने ये भी कहा कि कोस्टल रोड को विरार तक ले जाने के लिए जापान ने 54 करोड़ का फंड हमे देने के लिए तैयार हो गई. ये हमारी कोशिश है लेकिन वो हमारे विकास के काम में अड़ंगा लगा रहे हैं. सहयोग नहीं कर सकते तो अड़ंगा न लगाएं. बीडीडी चाल में लोगों को घर देने काम किया और मुंबई में लोगों को घर देने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर असदुद्दीन ओवैसी बोले, ‘यूपी से किसी छोटे को पकड़कर…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *