Maharashtra Assembly Election 2024 Delhi Assembly Election 2025 INDIA Alliance will file a petition on EVM issue in supreme court
INDIA Alliance Meeting on EVM Issue: पिछले महीने हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में EVM से डेटा डिलीट और मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर INDIA गठबंधन अब सुप्रीम कोर्ट जाएगा. यह फैसला मंगलवार को एनसीपी शरद गुट के मुखिया शरद पवार के घर पर हुई एक बैठक के बाद लिया गया.
NCP(SP) गुट के नेता और महाराष्ट्र चुनाव में उम्मीदवार रहे प्रशांत जगताप ने मीडिया को बताया कि बैठक में सिर्फ EVM पर उठ रहे सवाल और महाराष्ट्र चुनाव में जिस तरह से चुनाव आयोग की प्रक्रिया को लेकर इंडिया गठबंधन के दल सवाल उठा रहे हैं, उसी पर चर्चा हुई. प्रशांत ने बताया कि शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) तक INDIA गठबंधन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर देगा.
दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन को लेकर भी अटकलें
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह मंगलवार (10 दिसंबर 2024) शाम करीब 8:30 बजे एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार के आवास पर मुलाक़ात के लिए पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस मुलाक़ात में ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंपने पर चर्चा होनी थी, लेकिन इसके मायने तब पूरी तरह बदल गए जब कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी और गुरदीप सिंह सप्पल भी शरद पवार के घर पंहुच गए. इनके पंहुचने के बाद सियासी गलियारों में हलचल शुरू हुई ही थी कि थोड़ी देर बाद एक और खबर आई कि राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपना बुधवार (11 दिसंबर) का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. बुधवार को राहुल गांधी दिल्ली में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करने वाले थे. ये सब काफ़ी था इस बात को लेकर हवा देने के लिए कि क्या दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है.
आप के ऑफर पर निर्भर करेगा गठबंधन
इस मुलाक़ात पर सूत्रों ने कहा कि इसके पीछे की वजह कांग्रेस और AAP के बीच संभावित गठबंधन हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक AAP के ऑफर पर सबकुछ निर्भर करेगा. अगर AAP की तरफ से दहाई सीटों का आंकड़ा दिया जाता है तो बात बन सकती है. हालांकि वो बात अलग है कि दोनों ही पार्टियों के नेता साथ चुनाव लड़ने से पहले ही इनकार कर चुके हैं, लेकिन राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं होता ये भी सभी जानते हैं. ऐसे में गठबंधन के क़यास तो अब लगाए ही जाएंगे.
ये भी पढ़ें
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल, असदुद्दीन ओवैसी ने इस सीट से दिया टिकट