Fashion

Maharashtra Assembly Election 2024 deadline over for withdrawal of nomination 8272 candidates will contest ann


Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानभा चुनाव की सरगर्मियां और भी तेज होती जा रही हैं. राजनीतिक दल अपने- अपने सियासी गठजोड़ मजबूत करने में लगे हैं. इस बीच नामांकन वापस लेने की समयसीमा सोमवार (4 नवंबर) को दोपहर तीन बजे खत्म हो गई हैं. अब कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस नहीं ले सकता है. ऐसे में अब महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 8272 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में बचे हुए हैं. 

चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में कुल 10900 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें से 1654 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए, जबकि 9260 नामांकन स्वीकार किए गए. इनमें से भी 983 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इन सबके बाद अब 8272 प्रत्याशी बचे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 20 नंवबर को ईवीएम में कैद होने वाला है.

इन सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला

माहिम सीट:  यहां एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से सदा सरवणकर, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की ओर से अमित ठाकरे और शिवसेना यूबीटी की तरफ से महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

अणुशक्ति नगर: इस सीट पर एनसीपी अजित पवार की तरफ से सना मलिक, एनसीपी शरद पवार गुट की तरफ से फहाद अहमद जबकि शिवसेना की तरफ से अविनाश राने के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

मानखुर्द शिवाजीनगर: महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीट में से एक इस सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अबु आजमी, एनसीपी अजित पवार की तरफ से नवाब मलिक और शिवसेना की तरफ से सुरेश पाटील शिवसेना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि इसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को नामांकन वापसी का समय खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें

माहिम की तस्वीर साफ, राज ठाकरे ने दिखाए ‘तेवर’ तो CM शिंदे के उम्मीदवार ने लिया बड़ा फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *