Maharashtra Assembly Election 2024 Bhaskarrao Bapurao Khatgaonkar Patil Join Congress left bjp Ashok Chavan
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं के इस दल से उस दल में जाने का सिलसिला जारी है. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण को झटका देते हुए पूर्व सांसद भास्करराव पाटिल खतगावकर शुक्रवार को कांग्रेस में लौट आए. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को अलविदा कह दिया है.
नांदेड़ जिले से तीन बार लोकसभा सदस्य रह चुके भास्करराव पाटिल खतगावकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) अध्यक्ष नाना पटोले और वरिष्ठ नेता अमित देशमुख की मौजूदगी में फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. खतगावकर महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के रिश्तेदार हैं. उनके साथ पूर्व विधायक ओम प्रकाश पोकरणा और खतगावकर की बहू मीनल भी कांग्रेस में शामिल हो गईं, जो विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का एक प्रमुख घटक है.
‘बिना शर्त के कांग्रेस में हुए शामिल’
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री खतगावकर बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पटोले ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में शामिल करने का फैसला पार्टी के (नांदेड़) जिला नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद लिया गया.
‘मराठवाड़ा में मिलेगी मदद’
नाना पटोले ने विश्वास जताया कि खतगावकर की वापसी से कांग्रेस को नांदेड़ जिले की विधानसभा सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी, जो मराठवाड़ा क्षेत्र में चव्हाण का गृह क्षेत्र है.
‘घर वापस आकर खुश’
वहीं कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद खतगावकर ने कहा कि वह घर वापस आकर खुश हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस ने उन्हें उनके दशकों लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान विधायक, सांसद और मंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया. उन्होंने आगे कहा कि कुछ समय के लिए मैं दूसरी पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गया था, लेकिन अब मैं घर वापस आ गया हूं.
2014 में बीजेपी में हुए थे शामिल
बता दें कि खतगावकर 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे, जब भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में अपनी पहली सरकार बनाई थी. आगामी चुनाव नवंबर में होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें