Maharashtra Assembly Election 2024 Ajit Pawar NCP chief campaigned Rally for Nawab Malik and Sana Malik
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को ताबड़तोड़ प्रचार किया. डिप्टी सीएम मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक के समर्थन में रैली करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर ही विकास संभव है.
अजित पवार ने रैली के दौरान कहा, “मैं अपने बहुत से उम्मीदवारों की रैलियों में जाता हूं. मैं सना मलिक और नवाब मलिक भाई की रैली में आया हूं. आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं. सभी वर्गों के लोग इसमें शामिल हुए हैं, हमें खुशी है कि हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है. मुझे विश्वास है कि हम दोनों सीटें जीतेंगे. विकास सभी को साथ लेकर ही संभव है, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति के हों.”
वहीं अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार और दिग्गज नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने कहा, “नामांकन प्रक्रिया के दौरान मेरे पिता को लेकर खींचतान चल रही थी, उस समय अजित पवार ने हमारा पूरी ताकत से साथ दिया. लोग हमारे साथ हैं. हम अपने काम के आधार पर लोगों से वोट मांगते हैं.”
बीजेपी ने किया था विरोध
बता दें कि महायुति में शामिल अजित पवार की एनसीपी द्वारा नवाब मलिक को टिकट देने पर सियासी बवाल मचा था. बीजेपी ने नवाब मलिक के लिए प्रचार तक करने के लिए साफ इनकार कर दिया. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित पवार को नवाब मलिक को टिकट नहीं देना चाहिए था.
सना मलिक को भी दिया टिकट
वहीं विरोध के बावजूद अजित पवार ने मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया. यही नहीं एनसीपी ने मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को भी टिकट दिया.
ये भी पढ़ें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 2 और आरोपी पुणे से गिरफ्तार, प्रवीण लोनकर ने इन्हें हथियार किए थे सप्लाई