Maharajganj Girl And Mother Beaten Up In Registry Office Case Filed Against Three Including Registrar ANN
UP Crime News: दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही कुशीनगर (Kushinagar) की छात्रा से रेप हुआ है. आरोप महराजगंज (Maharajganj) के रजिस्ट्रार राकेश राम पर लगा है. राकेश राम सदर तहसील क्षेत्र के उप निबंधक कार्यालय में तैनात है. छात्रा का कहना है कि अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी की गई. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर रजिस्ट्री ऑफिस में मंगलवार को छात्रा मां के साथ रजिस्ट्रार राकेश राम से बात करने पहुंची थी. छात्रा को कार्यालय में देखकर रजिस्ट्रार आग बबूला हो गया. दोनों के बीच मामला लड़ाई झगड़े तक आ गया.
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
छात्रा का आरोप है कि रजिस्ट्रार ने साथी शैलेन्द्र सिंह चौहान और सहयोगी वर्मा जान के साथ मिलकर लात-घूंसों से पिटाई की. चोट के कारण छात्रा को नाक से खून बहने लगा. बीच बचाव करने आई मां भी मारपीट की चपेट में आने से घायल हो गई. पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वर्ष 2018 में छात्रा की मुलाकात तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश राम से हुई थी. मुलाकात की वजह जमीन विवाद था. मदद के नाम पर रजिस्ट्रार जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगे.
शादी के लिए दबाव बनाने पर रजिस्ट्रार अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. छात्रा के मुताबिक रजिस्ट्रार ने मोबाइल में अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर रखा था. अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रजिस्ट्रार ने शारीरिक शोषण किया. पीड़ित छात्रा का कहना है कि रजिस्ट्रार राकेश राम का झुकाव इस्लाम धर्म की तरफ है. छात्रा पर भी इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाता था.
रजिस्ट्रार समेत तीन के खिलाफ केस
छात्रा का आरोप है कि रजिस्ट्रार के साथी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने भी जबरन शारीरिक संबंध बनाए. विरोध करने पर दोनों मारते पीटते थे. उन्होंने जान से मारने की भी कई बार कोशिश की. रजिस्ट्री ऑफिस में मारपीट की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची. पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस ने रजिस्ट्रार राकेश राम, साथी शैलेन्द्र सिंह चौहान और कार्यालय के सहयोगी वर्मा पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार रॉय ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर रजिस्ट्रार राकेश राम, शैलेन्द्र सिंह चौहान और कार्यालय के सहयोगी वर्मा पर धारा 376, 377, 323, 504, 506,120 बी आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है.