Mahakumbh Vishva Hindu Parishad annual meeting 8 major issues including Waqf Board and Love Jihad ann
Mahakumbh 2025: विश्व हिंदू परिषद के प्रन्यासी मंडल और केंद्रीय प्रबंध समिति की वार्षिक बैठक शुक्रवार से प्रयागराज महाकुंभ में शुरू होगी. तीन दिनों तक चलने वाली इस वार्षिक बैठक में दुनिया भर में वीएचपी से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में वक्फ बोर्ड के खात्मे, लव जिहाद, हिंदुओं की घटती जनसंख्या, युवाओं में फैली विकृतियों, बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न, मठ मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, अयोध्या के बाद काशी और मथुरा की पूर्ण मुक्ति जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे.
बैठक में इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद साल भर में क्या कार्यक्रम करेगा, किस तरह के अभियान चलाए जाएंगे, इसकी भी रूपरेखा तय की जाएगी. विश्व हिंदू परिषद का इस साल हित चिंतक अभियान यानी सदस्यता कार्यक्रम भी शुरू होना है, इसे लेकर भी इस अहम बैठक में रणनीति तय की जानी है. सनातन धर्मी एकजुट हो और सामाजिक समरसता बढ़े, इसे लेकर भी चर्चा होनी है.
कई देशों से प्रतिनिधि होंगे शामिल
अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा के मुताबिक बैठक में विश्व हिंदू परिषद के संगठन के नजरिए से 47 प्रांतों और दर्जन भर दूसरे देशों से आए हुए प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे और संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे भी प्रमुख तौर पर मौजूद रहेंगे.
महाकुंभ में विश्व हिंदू परिषद का कैंप सेक्टर 18 में लगा हुआ है. इस कैंप मैं पहले दिन की बैठक छोटे पंडाल में होगी, जबकि दूसरे और तीसरे दिन के कार्यक्रम बड़े पंडाल में होंगे. बैठक को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कैंप में खास तैयारियां की गई है. विश्व हिंदू परिषद के कैंप में बीते दिनों के दौरान भी कई महत्वपूर्ण बैठकें हो चुकी है.