Mahakumbh Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या पर महातैयारी, संगम किनारे दिखेगा सनातन का समागम
मौनी अमावस्या पर कल होगा महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान…करीब 10 करोड़ श्रद्धालु लगा सकते हैं आस्था की डुबकी…मौनी अमावस्या के एक दिन पहले से ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया…28 जनवरी की शाम तक करीब 3 करोड़ लोगों ने सन्नान किया… मौनी अमावस्या का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगा… सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासी स्नान करेंगे… और ये सिलसिला देर शाम तक चलता रहेगा…