Mahakumbh 2025 Akhara parishad president Swami Ravindra Puri reacted on Mohammad Kaif dip in Sangam | Mahakumbh 2025: मोहम्मद कैफ के संगम में डुबकी लगाने पर स्वामी रविंद्र पुरी ने दी प्रतिक्रिया, जानें
Mohammad Kaif in Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों के बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने संगम में तैराकी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका बेटा भी साथ देखा सकता है. मोहम्मद कैफ के महाकुंभ शुरु होने से पहले संगम में लगाई डुबकी पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्र पुरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हर गैर हिन्दू को इसे फॉलो करना चाहिए.
स्वामी रविंद्र पुरी ने मोहम्मद कैफ के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- “मोहम्मद कैफ कोई गैर हिन्दू नहीं है वो भारत के बहुत बड़े खिलाड़ी है और हमारा गौरव हैं. मैं कहना चाहूंगा कि जितने भी हमारे ग़ैर हिन्दू हैं मोहम्मद कैफ की तरह प्रयागराज आएं.. स्नान करें और भाई चारा बनाएं रखें. हमारा कोई हिन्दू-मुस्लिम विवाद नहीं है. हम एक हो जाएंगे. सभी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई प्रयागराज में आएं..हमें अपना माने हम आपको अपना मानेंगे. हम सब एक हैं.
Abe isi Jamuna ji mein tairaki seekha hoon 😀 #sangam #prayagraj pic.twitter.com/yVs67yJMWb
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 29, 2024
संगम पर तैराकी पर बोले स्वामी रवींद्र पुरी
स्वामी रवींद्र पुरी ने आगे कहा कि हम मोहम्मद कैफ का स्वागत करते हैं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. मैं समझता हूं कि हर गैर हिन्दू इसे फॉलो करना चाहिए और यहां आना चाहिए. दरअसल मोहम्मद कैफ प्रयागराज के ही रहने वाले हैं. महाकुंभ की तैयारियों के बीच वो अपने घर आए हुए हैं. इस दौरान वो महाकुंभ की तैयारियां देखने निकल गए और उन्होंने घाटों को देखा, जहां उनका बचपन बीता है.
इस दौरान मोहम्मद कैफ के साथ उनका बेटा था. जब उसने संगम में नाव पर सवारी करने की इच्छा जताई तो कैफ बेटे के साथ नाव में बैठ गए. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को बचपन की बातें बताईं. उन्होंने संगम के महत्व से लेकर गंगा-यमुना के मिलन, महाकुंभ और स्नान पर्वों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने यहां से तैरना सीखा है. इसके बाद वो अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए नदी में कूद गए. कैफ ने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अबे इसी यमुना जी में तैराकी सीखा हूं’.
CM योगी, अखिलेश यादव और डिंपल समेत इन नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं, जानें क्या बोले