News

Mahakumbh 2025: एबीपी न्यूज़ रिपोर्टर के सवालों से बौखलाई पुलिस ने की बदसलूकी | ABP News


महाकुंभ में हर रोज लाखों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. पीपा पुल बंद होने से आम लोगों का काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं की शिकायत है कि पुलिस वीआईपी को जाने दे रही है, लेकिन आम आदमी को रोक कर रखी हुई है. इसी की रिपोर्टिंग के दौरान जब एबीपी की टीम ने पुलिस से सवाल किया तो पुलिस ने पीपा पुल नंबर 9 पर धक्का-मुक्की की. श्रद्धालुओं की शिकायत है कि अगर यह पुल नहीं ऐसे ही बंद रहा तो उन्हें 10 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी होगी. महाकुंभ पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा, “यह पीपा पुल आम आदमी के लिए बनाया गया है या वीआईपी के लिए बनाया गया है, क्योंकि कुछ लोगों को ही सिर्फ यहां से एंट्री दी गई है. एबीपी न्यूज की खबर का असर हुआ है. लोगों की परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कर्यालय ने बंद पड़े पीपा पुल को खोलने का आदेश दिया है. यूपी के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने फोन कर जानकारी यह जानकारी दी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *