Mahakumbh: ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर नहीं थम रहा विवाद, अब अजय दास ने किन्नर अखाड़े पर ही खड़े कर दिए सवाल
<p><strong>Mahakumbh:</strong> ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बाद किन्नर अखाड़ा सवालों के घेरे में है. अब एक बड़ा खुलासा किन्नर अखाड़े को लेकर हो रहा है. अजय दास का आरोप है कि उन्होंने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को किन्नर अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाया लेकिन इन लोगों ने धीरे-धीरे अखाड़े की परंपराओं को मानना बंद कर दिया और उनसे बिना सहमति लिए किन्नर अखाड़े का विलय जूना अखाड़े में कर दिया.</p>
<p>बता दें कि साल 2015 में उज्जैन में किन्नर अखाड़ा बनाया गया था और इसकी स्थापना अजय दास ने की थी. अजय दास अपने दावों के सम्बंध में दस्तावेज और पेपर की कटिंग भी अपने पास रखे हुए हैं. इन्हें दिखाते हुए वह कहते हैं कि कैसे उन्होंने एक बड़े अखाड़े को स्थापित किया लेकिन कुछ लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया.</p>
<p>'<strong>किन्नर समाज का हक मार रहे'</strong><br />अजय दास का कहना है कि मैंने अखाड़ा किन्नरों के लिए बनाया था लेकिन ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाकर यह लोग किन्नर समाज का हक मार रहे हैं. दिगंबर अखाड़े के महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने अजय दास का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि किन्नर अखाड़े को बनाने की पूरी प्रक्रिया मेरे आंखों के सामने हुई है. किन्नर अखाड़ा अजय दास ने बनाया लेकिन लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी उसको गलत तरीके से चला रहे हैं.</p>
<p><strong>ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर उठा विवाद</strong><br />ममता कुलकर्णी ने बीते शुक्रवार (24 जनवरी) को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई और अपना पिंडदान कर दिया. इसी दिन किन्नर अखाड़ा में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महामंडलेश्वर के रूप में उनका पट्टाभिषेक किया गया. ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बाद से ही संत समाज का एक वर्ग नाराज भी है. कई संतों ने उनके महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति जताई है. बाबा रामदेव ने तो यहां तक कह दिया कि हर किसी को महामंडलेश्वर बना दे रहे हैं. </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p><strong><a title="Mahakumbh 2025: भावुक होकर कैमरे के सामने खूब रोया IITian बाबा, खोल दिए सारे सीक्रेट" href="https://www.abplive.com/news/india/iitian-baba-abhay-singh-crying-says-i-dont-want-popularity-mahakumbh-2025-2871205" target="_self">Mahakumbh 2025: भावुक होकर कैमरे के सामने खूब रोया IITian बाबा, खोल दिए सारे सीक्रेट</a></strong></p>
Source link