Mahabharat Bhishma Pitamah Aka Aarav Chaudhary Fitness Transformation In 9 Years At The Age Of 41

महाभारत के भीष्म पितामह यानी आरव चौधरी का बदला लुक
खास बातें
- 2013 में सुपरहिट था महाभारत
- महाभारत में भीष्म पितामह का था रोल
- भीष्म पितामह के रोल में दिखे थे आरव चौधरी
नई दिल्ली:
Mahabharat Serial: साल 2013 में ऐतिहासिक टीवी सीरियल महाभारत तो आपको याद ही होगा, जिसमें पांडवो और कौरवों की कहानी ने दर्शकों को टीवी के सामने रहने पर मजबूर कर दिया था. इसमें श्री कृष्ण से लेकर भीम के किरदार ने फैंस का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आपको भीष्म पितामह याद हैं, जिनका वद अर्जुन ने किया था. इस सीन को देख फैंस की आंखें भी नम हो गई थी. वहीं इस रोल को निभाने वाले एक्टर आरव चौधरी को काफी पसंद किया गया था. लेकिन अब वह एक्टर 41 साल के हो गए हैं और उनका फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन हैरान कर देने वाला है.
यह भी पढ़ें
आरव चौधरी एक एक्टर और मॉडल हैं, जिन्हें माहभारत में भीष्म पितामह के किरदार के लिए पसंद किया जाता है. हालांकि वह कई टीवी सीरियल और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
ससुराल सिमर का, राज महल, रिकॉर्ड्स एंड पीस और बीए पास 2 जैसे शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके आरव चौधरी धूम और हाउसफुल 3 का भी हिस्सा रह चुके हैं.
23 नवंबर 1981 में जन्मे आरव चौधरी जयपुर के रहने वाले हैं, जो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. इसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है.
बता दें, साल 2013 में आए सीरियल महाभारत में पूजा शर्मा, सौरभ राज जैन, शाहीर शेख, शफक नाज, अहम शर्मा, सौरव गुर्जर, प्रनीत भट्ट, रिया देसाई, अर्पित रांका भी अपने किरदार के लिए काफी फेमस हुए थे.