maha kumbh mela fire breaks out PM Narendra Modi dials CM Yogi Adityanath ann
Mahakumbh Fire Incident: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार (19 जनवरी,2025) को भीषण आग लग गई. मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में एक सिलेंडर फटने की वजह से ये आग लगी. इस घटना के तत्काल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की पूरी जानकारी ली.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सभी तथ्यों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की ओर से समय रहते आग पर काबू पाया गया. कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने ये भी बताया कि स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है. महाकुंभ के सेक्टर 19-20 में रविवार को ये बड़ा हादसा तब हुआ जब टेंट में आग लगने से 150-200 टेंट जलकर राख हो गए. आग सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी, जिसके बाद आग ने पूरे टेंट को चपेट में ले लिया. घटना की सूचना 4:08 बजे मिली. गंभीर चोट नहीं हुई.
सीएम योगी और पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
घटना के समय सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में मौजूद थे और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घायलों को तत्काल इलाज कराने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से फोन पर घटना की जानकारी ली. पीएम ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसे सुनिश्चित किया जाए.
डिप्टी सीएम का बयान
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं को हर संभव मदद दी जा रही है. स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है.
अधिकारियों का बयान
ADG भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना मिलने के 3 मिनट के भीतर पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. आग पर 4:30 बजे तक काबू पा लिया गया. वहीं, DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि आग गीता प्रेस के टेंट में लगी थी, अखाड़ों में कोई नुकसान नहीं हुआ. स्थिति काबू में है और घबराने की जरूरत नहीं है. आग लगने का कारण अभी जांच का विषय है.
महाकुंभ की तैयारियां और भीड़ प्रबंधन
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा और अब तक 7 करोड़ तीर्थयात्री संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ 10,000 एकड़ में फैला है, जहां एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु और साधु-संत हर समय मौजूद रहते हैं. प्रतिदिन लगभग 20 लाख लोग मेले में पहुंचते हैं. इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (ICCC) के जरिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.