Fashion

Maha Kumbh 2025 Sahil Rajbhar serving free tea to women in prayagraj


Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 61 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. जहां एक तरफ इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है तो वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ में कई तरह के रंग भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही कुछ देवरिया के साहिल राजभर ने किया जो अब चर्चा का विषय बन गया है. साहिल महाकुंभ में आने वाली महिलाओं को मुफ्त में चाय पिला रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले साल उनकी मां की मौत हो गई थी. महाकुंभ में चाय पिलाकर उन्हें अच्छा लग रहा है. 

महाकुंभ में साहिल राजभर रोजाना अपने घर से चाय की बड़ी सी केतली भरकर लाते हैं और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को चाय पिलाते हैं. वो महिलाओं को एकदम मुफ्त और पुरुषों को दस रुपये में चाय पिलाते हैं.  साहिल ने बताया कि उसकी मां नहीं है. इसलिए वो हर महिला में अपनी मां और बहन के रूप को देखते हैं. इसलिए ऐसा करने का मन में विचार आया. 

महिलाओं को फ्री में चाय पिलाते हैं साहिल
साहिल ने कहा कि उन्होंने कुंभ से ही इसकी शुरुआत की, मुझे चाय पिलाने के लिए किसी ने नहीं कहा बस मेरे मन से हुआ. उसने कहा कि उसकी मां सामाजिक महिला थी, अगर आधी रात को भी किसी को मदद की जरूरत होती थी तो वो मना नहीं करती थी. बस उनसे ही प्रेरणा लेकर उन्होंने महिलाओं को चाय पिलाने के बारे में सोचा. 

साहिल की मां का निधन फरवरी 2024 में हो गया है और वह इस महाकुंभ में आई हुई सभी महिलाओं को अपनी मां के रूप में देख रहा है और उनको मुफ्त में चाय पिला रहा है. साहिल अच्छा गाना भी गाते हैं. उन्होंने मां की याद में भी गाना गया तो वहीं महाकुंभ को लेकर उनका गाया गाना बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. बता दें कि महाकुंभ में अब दो दिन ही बचे हैं. आखिरी दिनों भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान है माना जा रहा है कि इस दिन और भी भीड़ उमड़ सकती है. 

मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ मामले की जांच तेज, आज फिर प्रयागराज पहुंची न्यायिक आयोग की टीम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *