Maha kumbh 2025 Harsha Richaria leave Maha Kumbh or not made a big announcement
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ की वायरल गर्ल मॉडल व एंकर हर्ष रिछारिया को लेकर दावा किया जा रहा था कि उन्हें यह आयोजन छोड़कर जाना पड़ेगा. अब हर्षा ने इस मुद्दे को लेकर खुद बयान दिया है और पिक्चर क्लियर कर दी है. अखाड़ा परिषद का समर्थन मिलने के बाद हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वह महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी.
हर्षा रिछारिया ने कहा कि पूरे महाकुंभ तक यही रहूंगी. सनातन की सेवा करना ही अब मेरा मकसद है. सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए लगी रहूंगी. हर्षा ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी से मुलाकात कर उनका आभार जताया है. उन्होंने कहा कि महंत रवींद्र पुरी ने उन्हें अपनी बेटी बताया है.
एयरोस्पेस और रक्षा केंद्र पर सीएम योगी ने किया ऐलान, अखिलेश यादव बोले- न करो घोषणा बिन-बजट
महंत रवींद्र पुरी पिता तुल्य- हर्षा
हर्षा ने कहा कि वह अखाड़ा परिषद का समर्थन मिलने से वह बेहद खुश हैं. भारत में बेटियों को ऐसा ही सम्मान मिलता रहता है. उन्होंने फिर दोहराया कि कुछ संतों द्वारा कहे गए शब्दों से वह दुखी और निराश हो गई थी.
हर्षा रिछारिया ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी को पिता तुल्य बताया है. उन्होंने कहा कि उनका समर्थन और आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूं. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने दो दिन पहले बयान दिया था कि हर्षा रिछारिया को फिर से शाही रथ पर बिठाया जाएगा और अमृत स्नान भी कराया जाएगा. उन्होंने 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या पर हर्षा को फिर से शाही रथ पर बिठाने की बात कही थी.