Maha Kumbh 2025 Fire Children screamed stampede like situation know What eyewitnesses say
Maha Kumbh 2025 Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में रविवार (19 जनवरी, 2025) शाम को सेक्टर 19 कैंपसाइट इलाके में अचानक भीषण आग लग गई. दो से तीन गैस सिलेंडर फटने की भी बात सामने आई है. इस दौरान हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला और कई वीडियो भी सामने हैं, जो मंजर बयां कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि टेंट में आग लगी हुई है और आग की लपटों के साथ धुआं ही धुआं उठ रहा है. इस बीच लोग इधर-उधर भागते हुए देखे गए और एक बच्ची पापा-पापा चिल्ला रही है. कोई कंबल लेकर भाग रहा है, कोई साइकिल लेकर. कल्पवासियों के टेंट के पास आग फैलने के खतरे के चलते लोगों ने जगह खाली कर दी. मौके से जले हुए सिलेंडर मिले हैं.
टेंटों से सामान निकालते दिखे लोग
आग लगने की घटना के बाद आसपास के टेटों में रह रहे लोग अपना-अपना सामान बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं. कोई अपना बिस्तर लेकर बाहर आते दिख रहा तो कोई गैस चूल्हा तो कोई साइकिल. लोग अपने-अपने बच्चों को टेंट में जाने से मना करते हुए भी दिखाई पड़ते हैं.
WATCH | महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने के बाद क्या हैं हालात? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट @akhileshanandd | @vivekraijourno | @awdheshkmishrahttps://t.co/smwhXUROiK #Mahakumbh #Kumbh2025 #Fire #Accident pic.twitter.com/EXxgD2qjcb
— ABP News (@ABPNews) January 19, 2025
कई टेंट जलकर खाक
एबीपी न्यूज ने ग्राउंड जीरो पर पाया कि कई टेंट जलकर खाक हो गए. एक चश्मदीद ने कहा, “टेंट के अंदर जो भी सामान था वो सब जलकर राख हो गया. अचानक से आग लगी कुछ कहा नहीं जा सकता. मैं बाहर फोन पर बात कर रहा था कि अचानक से आग लग गई.”
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था के तहत पहले से ही घटनास्थल पर खड़ी कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर भागते हुए दिखे और आग बुझाने के लिए पानी वाले पाइप को मौके पर ले जाते दिखे. प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर ने कहा, “महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो-तीन सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई हताहत नहीं हुआ है.”
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर पाया काबू, कई शिविर जलकर हुए खाक, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान