maha kumbh 2025 day before Mauni Amavasya 5 crore devotees took a holy dip in ganges yamuna saraswati triveni
Mauni Amavasya News: प्रयागराज महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या से एक दिन पहले 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सैलाब का अनूठा रिकॉर्ड बना. इससे पहले एक दिन में कभी भी इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंचे थे. आज दिन श्रद्धालुओं ने स्नान किया है उनमें से ज्यादातर कल एक बार फिर से डुबकी लगाएंगे. कल मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाने वालों की संख्या 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
कल मौनी अमावस्या के मौके पर दुनिया भर के 90 फ़ीसदी से ज्यादा देशों से आबादी महाकुंभ क्षेत्र की होगी. मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार आ रही है. प्रयागराज शहर में कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं है. हालांकि आज पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बावजूद कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.
सरकार के पुख्ता इंतजामो के चलते श्रद्धालु खुश होकर वापस जा रहे हैं. आज श्रद्धालुओं को 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा है. लेकिन इसके बावजूद वह व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं. महाकुंभ में संगम जाने वाले सभी रास्ते इसी तरह से भीड़ से पटे पड़े हुए हैं. (मो. मोईन का इनपुट)