Maha Kumbh 2025 Collision Between Truck and Pickup in Mohania Bihar 12 Passengers Injured One Died ANN
Kaimur News: कैमूर के मोहनिया में सोमवार (17 फरवरी) की सुबह ट्रक और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. मोहनिया थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के पास की यह घटना है. महाकुंभ से लौट रहे पिकअप पर सवार लोगों में 13 लोग घायल हो गए जिसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग मौके पर जुट गए.
हायर सेंटर रेफर किए गए चार लोग
हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए आसपास के लोगों ने अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया. यहां चिकित्सक ने जांच के बाद चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सभी लोग महाकुंभ से अपने घर गया के शेरघाटी जा रहे थे. मृतक की पहचान गया जिले के शेरघाटी निवासी काशी सिंह के रूप में हुई है.
घायलों की हालत खतरे से बाहर: डॉक्टर
शेरघाटी के रहने वाले संजीत कुमार ने बताया कि एक पिकअप पर 27 से 28 लोग थे. कुंभ से नहाकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान मोहनिया चेक पोस्ट पार करने के बाद गाड़ी की टक्कर हो गई. अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया 13 लोग अस्पताल आए थे. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है. चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है.
इस हादसे को लेकर मोहनिया थाना पुलिस ने बताया कि कुंभ से चार चक्का वाहन से सभी लोग गया की तरफ जा रहे थे. चेक पोस्ट पार करने के बाद दूसरे वाहन से इनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कई लोग घायल हैं. उनको उपचार करने के लिए अस्पताल में लाया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में मिला ‘खजाना’ तो बमबम हो जाएगी नीतीश सरकार, इस जिले में खोदाई के लिए मांगी गई अनुमति