MAFIYA ABHIYAN: सीएम के शहर में इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई तेज, सीएम बंगले के सामने का रोड होगा चौड़ा
MP Mafiya Abhiyan News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में सिंहस्थ की भूमि पर कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई फिर तेज हो गई है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दोषियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई जल्द करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नए बंगले के सामने और दो अतिरिक्त मार्ग चौड़ीकरण करने के निर्देश भी जारी हो चुके हैं. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में कॉलोनी काटने वाले कुछ लोगों के खिलाफ उज्जैन नगर निगम ने अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज कराए थे.
इन मुकदमों में कड़ी कार्रवाई को लेकर सभी अधिकारियों को जल्द चालान पेश करने के निर्देश जारी किए हैं. ताकि मुकदमे को अंजाम तक पहुंचाया जा सके. अभी तक सिंहस्थ मेला क्षेत्र में कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ चालानी कार्रवाई का मामला ठंडा बस्ती में पड़ा हुआ था. इसके अलावा प्रशासनिक संकुल के सामने वाले मार्ग को चौड़ा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अतिरिक्त कुलपति निवास जो कि आने वाले समय में सीएम हाउस के रूप में बदलेगा, उस सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा. इसके अलावा कलेक्टर बंगले के सामने मयूर पार्क वाली सड़क को भी चौड़ा करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय का होगा पालन
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति में पिछले दो साल में जो भी निर्णय लिए हैं उस पर अमल होगा. इसके लिए उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय से समस्त निर्णय की फाइल मंगवा ली गई है. यह भी सुनिश्चित किया गया है कि उज्जैन के बस स्टैंड से चलने वाली निर्धारित बस नियम अनुसार संचालित हो सके ताकि उज्जैन आने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़े. दरअसल एमपी सरकार ने कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.
बता दें एमपी के उज्जैन में सिंहस्थ की भूमि पर कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों पर नकेल कसने का प्लान बना लिया गया है. मोहन सरकारन इन कॉलोनाइजरों को लेकर सख्त नजर आ रही है और एक बार फिर से इनके खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही सीएम के बंगलने के सामने और दो अतिरिक्त सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.