Fashion

Madhya Pradesh Weather Update 20 January IMD Forecast Rain And Cold Wave Alert Issued


Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. आज (20 जनवरी) को कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में शीतलहर चलने और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के सभी जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है.

20 जिलों में शीत लहर का अलर्ट
मौमस विभाग ने प्रदेश के जिन 20 जिलों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है. इनमें सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, शहडोल, बालाघाट और मंडला शामिल हैं. वहीं कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है.

इन जिलों में रहेगा घना कोहरा
वहीं शनिवार को कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में मध्यम और 13 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इनमें छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, सिंगरौली, रतलाम, गुना, अशोकनगर, सीधी, रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, दतिया और सागर के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

आज कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री, इंदौर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री, जबलपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री, ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री, सतना में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कब मिलेगा ठंड से राहत 
IMD के ग्वालियर केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक हुकम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी क्षेत्र से आ रही हवाओं के कारण मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है. 25 से 26 जनवरी तक ठंड जारी रहेगी. इसके बाद कुछ परिवर्तन हो सकता है और सर्दी में भी कमी आ सकती है.

ये भी पढ़ें: MP Crime News: सिवनी में चोर गिरोह को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *