Madhya Pradesh Weather Today Temperauture Drops 5 Degrees amid heat conditions ann
MP Weather News: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम करवट बदल रहा है. एक बार फिर पिछले 24 घंटे में तापमान नीचे गिर गया है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली. ऐसी उम्मीद की जा रही कि सर्द हवाएं आने वाले कुछ दिनों तक अपना असर दिखाएंगी.
मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है. भोपाल में पारा 6.8 डिग्री नीचे उतर गया. यहां अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में काफी कमी देखने को मिली है.
जबलपुर से लेकर नर्मदापुरम तक गिरा तापमान
जबलपुर में 5.9 डिग्री, गुना में 3.4, रायसेन में 4.2, इंदौर में 3.6, उज्जैन में 4.5 डिग्री तापमान में कमी देखने को मिली है. इसी प्रकार खजुराहो में 2.4, मंडला में 3.3, रीवा में 3.3, सागर में 4.5, सतना में 3.8, उमरिया में 3.5, नर्मदा पुरम में 3.1, रतलाम में दो डिग्री सेल्सियस तापमान गिरावट देखने को मिली है. इस तरह अधिकतम तापमान मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में 23 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान में भी आई यह गिरावट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है. न्यूनतम तापमान मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.6, धार में 10.1, गुना में 8.5, ग्वालियर में 7.9, रतलाम में 9.8, उज्जैन में 11.5, छिंदवाड़ा में 12.6, नरसिंहपुर में 12, रीवा में 9.6, सतना में 9, उमरिया में 9, टीकमगढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
बता दें, जनवरी में ही तापमान बढ़ने से मार्च जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि मार्च और आने वाले मई-जून में तापमान में भारी बढ़ोतरी हो सकती है और गर्मी ज्यादा पड़ सकती है. ऐसा स्थानीय लोगों का मानना है. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान क्या कहता है, यह देखना होगा.
यह भी पढ़ें: ‘टीचर शराब पीने का बनाते हैं दबाव, कई बच्चे देंगे जान’, सुसाइड से पहले छात्र के वीडियो से खुले राज