madhya pradesh weather today IMD Rain Forecast 8 August Rain Alert Sidhi Rewa Chhatarpur Chhindwara ann
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ने वाला है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश के संकेत दिए है. तेज बारिश फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर सकती है. प्रदेश में पिछले एक हफ्ते भारी बारिश का दौर चला था जो मंगलवार को थम गया था. वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को कुछ जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, छतरपुर, सिवनी, पांढुरना, छिंदवाड़ा, हरदा, शिवपुरी और मुरैना जिले में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के संकेत के बाद एक बार फिर यह आशंका जताई जा रही है कि प्रदेश की नदियों में जल स्तर और भी बढ़ सकता है. अभी पिछले दो-तीन दिनों से बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी.
यहां होगी मध्यम बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में मध्यम बारिश के भी संकेत दिए गए हैं. जिसमें मंडला, बालाघाट, नर्मदा पुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, पन्ना, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, निवाड़ी, खंडवा, बुरहानपुर, शिवपुरी, दतिया जिले शामिल है. इन जिलों में मध्यम और लंबे समय तक बारिश हो सकती है.
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
भारी और मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, सीहोर, देवास, भिंड, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी जिले में हल्की बारिश हो सकती है.
कहां कितनी हुई बारिश?
बुधवार को भोपाल में 2.4 मिमी, धार में 3.00 मिमी, गुना में 0.4 मिमी, नर्मदा पुरम में 0.5 मिमी, इंदौर में 1.3 मिमी. खंडवा में 6 मिमी, रायसेन में 0.4 मिमी. रतलाम में 2 मिमी. उज्जैन 0.4 मिमी, छिंदवाड़ा में 3.3 मिमी, जबलपुर में 16.5 मिमी, खजुराहों में 1.6 मिमी, मंडला में 0.6 मिमी, नरसिंहपुर में 2 मिमी, नौगांव में 3 मिमी, सागर में 1.8 मिमी, बालाघाट में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.
इंदौर-उज्जैन पीछे, भोपाल आगे
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बारिश की बात करें तो इंदौर और उज्जैन औसत बारिश के मामले में थोड़े पीछे हैं. उज्जैन में अब तक 18.85 इंच बारिश हुई है, जबकि 19.59 इंच होनी थी. इसी तरह इंदौर में 17.85 इंच बारिश हुई है, जबकि 18.94 इंच होनी थी. भोपाल में 21.50 इंच बारिश होनी थी, जबकि अब तक 32.73 इंच बारिश हो चुकी है. जबलपुर में 24.40 इंच होनी थी, जिसके एवज में 27.69 इंच बारिश रिकार्ड की गई. इसी तरह ग्वालियर में 14.70 इंच बारिश होनी थी, जहां अब तक 18.42 इंच बारिश हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: MP: इंदिरा सागर डैम के 12 और ओम्कारेश्वर बांध के खुले 9 गेट, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट