Madhya Pradesh Top 5 News Headlines Today 27 June PM Modi MP Visit CM Shivraj Singh Chouhan
सीएम शिवराज के लगे पोस्टर: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में अब महज पांच महीने ही शेष बचे हैं. मप्र में राजनीतिक पार्टियां चुनाव के नजदीक आते ही अपने तेवर भी तीखे करती जा रही है. ऐसे में बीते कुछ दिन से मध्यप्रदेश में स्तरहीन राजनीति का नजारा भी देखने को मिल रहा है. चार दिन पहले राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के वॉन्टेड वाले पोस्टर लगाए गए थे. वहीं अब सीएम शिवराज के भी ऐसे ही पोस्टर लगा दिए गए हैं. हालांकि, आज प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर लगाए गए होर्डिंग्स पर ऐसे पोस्टर लगाने से राजनीति में उबाल आ गया है. Read More
मध्य प्रदेश के कर्मचारी भी अब अपने परिवार को ‘लाडली बहना योजना’ का लाभ दिलाना चाहते हैं. ऐसे ही एक कर्मचारी का सीएम हेल्पलाइन पर किया गया फोन वायरल हो गया है. कर्मचारी ने अपनी पत्नी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लाडली बहना योजना का लाभ मांगा है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 जून से शुरू की गई सबसे महत्वकांक्षी ‘लाडली बहना योजना’ से अब सरकारी कर्मचारी भी लाभान्वित होना चाहते हैं. सीएम हेल्पलाइन पर एक कर्मचारी ने फोनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्नी के लिए लाडली बहना योजना का लाभ मांगा है. कर्मचारी ने खुद का नाम गणेश मालवीय बताया है. Read More
जबलपुर में आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर तो बढ़ती महंगाई से बिल्कुल लाल हुआ पड़ा है. जबलपुर में टमाटर 100 रुपये किलो तक में बेचा जा रहा है. लौकी और कद्दू जैसी सस्ती सब्जियां भी 30 से 40 रुपये किलो पर बेची जा रही हैं. अनुमान है कि लगातार बारिश के कारण आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और तेज होंगे. सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. बताया जाता है कि जबलपुर में सब्जियों के दाम पिछले 1 हफ्ते में 30% से 40% तक बढ़ गए हैं. सबसे ज्यादा तेजी टमाटर के दाम में देखने को मिली है. Read More
इंदौर में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
बारिश का असर सब्जी के दामों पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं अन्य राज्यों से भी सब्जी की आवक घटने से दामों पर असर हुआ है. इधर इंदौर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश से कीचड़ हो गयी है जिससे ज्यादातर सब्जी खराब हो रही है. वहीं टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे हैं. दरअसल इंदौर और आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. इंदौर के नजदीक मानपुर, धार, बड़वानी, और अलीराजपुर जैसे इलाकों में तेज बारिश के कारण सब्जियां इंदौर नही आ पा रही हैं. इसी कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. हरी सब्जियों की बात करें तो हरी सब्जियों में धनिया थोक में 150 और खेरची में 200 रूपये प्रतिकिलो तक बिका. Read More
इंदौर में सरेआम कई लोगों के सामने युवक की हत्या
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर के सामने एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 8 से 10 बदमाशों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से हमला किया. घटना का लाइव वीडियो सामने आया हैं जिसमें बदमाश चाकू से हमला कर रहे हैं. घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस अब बदमाशों की तालाश में जुटी है. पूरा मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां आधा दर्जन युवकों ने एक शख्स पर जमकर चाकू बरसाए. बदमाशों ने युवक पर लगातार हमले किए और उसकी हत्या कर दी. Read More