Madhya Pradesh Rajasthan Weather Update 14 December cold wave alert by IMD
Rajasthan-Madhya Pradesh Weather Update: राजस्थान में इन दिनों शीतलहर का कहर जारी है. बर्फीले इलाकों से आने वाली हवाओं के चलते प्रदेश के सभी जिले सर्दी की चपेट में आ गए हैं. सीकर और चूरू जैसे इलाकों में पिछले एक-दो दिनों से लगातार बर्फ जम रही है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में भीषण सर्दी का प्रकोप रहेगा. राजस्थान के 10 से ज्यादा शहरों में कोल्ड वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक फतेहपुर, उदयपुर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, सीकर, चूरू में सबसे ज्यादा ठंड का असर नजर आएगा. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रह सकती है. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अजमेर में 6.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.0 में डिग्री, जयपुर में 9.2 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, कोटा में 6.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.7 डिग्री, बाड़मेर में 10.2 डिग्री, जैसलमेर में 8.8 डिग्री, जोधपुर में 10.3 डिग्री, बीकानेर में 6.6 डिग्री, चूरू में 3.1 डिग्री, श्री गंगानगर में 6.4 डिग्री, माउंट आबू में 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश मौसम का अपडेट
मध्य प्रदेश कड़ाके की ठंड से कांप उठा है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और उत्तर भारत से सर्द हवाओं के आने कारण मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिनों तक तेज ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है. कई जिलों में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. आज शनिवार को जबलपुर-सिवनी समेत 18 जिलों में शीतलहर चलेगी.
मौसम विभाग भोपाल के अनुसार, नीमच, मंदसौर, धार, शाजापुर, राजगढ़, सागर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, शहडोल, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलेंगी. वहीं सीहोर, रायसेन, विदिशा में सर्द-वा चलने के साथ कोल्ड डे भी रहेगा. नरसिंहपुर में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
प्रदेश में शीतलहर जन जीवन को प्रभावित करने लगी है, ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ियों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. स्कूल 9 बजे से पहले और आंगनबाड़ी 10 बजे से पहले नहीं खोले जाने के निर्देश जारी किये गए है.
इस बार पहले पखवाड़े में ही कड़ाके की ठंड इस साल दिसंबर की सर्दी ने ट्रेंड बदल दिया है. पिछले 10 साल का रिकॉर्ड और ट्रेंड देखें तो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती रही है, लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में तेज सर्दी का असर है. भोपाल और इंदौर की रात तो पिछले दो साल में सबसे ठंडी रही हैं यानी दिसंबर की ठंड का रिकॉर्ड टूट गया है.
ये भी पढ़ें- अपने घर में गोली मारकर बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट देख मचा हड़कंप