Madhya Pradesh PM Narendra Modi Visited In Bhopal And SPG Security He Is Participate In Karyakarta Mahakumbha Ann
MP Election 2023 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 सितंबर को भोपाल (Bhopal) दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) 25 सितंबर को यहां कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है. जिनमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी को लेकर पूरी राजधानी दुल्हन की तरह सजाई जा रही है.तो वहीं पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा (Security) के कड़े इंतजाम किए हैं.
10 लाख कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य
बता दें राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर बीते दिनों से भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयारियां की जा रही है. कार्यकर्ता महाकुंभ में बीजेपी ने 10 लाख कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इधर पीएम मोदी की अगवानी को लेकर बीजेपी द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है तो वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और तैयारियों में जुटा हुआ है. आयोजन स्थल जंबूरी मैदान पर ही पांच बड़े-बड़े वॉटर प्रूफ डोम बनाए गए हैं.
पीएम की सुरक्षा के लिए पहुंची एसपीजी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी भोपाल पहुंच गई है. एसपीजी अधिकारियों ने पुलिस अफसरों के साथ मिलकर तैयारियों को निरीक्षण किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा की जो प्लानिंग की है उसमें अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. पहले घेरे में एसपीजी कमांडो, दूसरे घेरे में मप्र के एसटीएफ कमांडो, केन्द्रीय सुरक्षा बल और तीसरे घेरे में सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के वान शामिल रहेंगे.
3000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर भोपाल में 3000 पुलिस जवान फील्ड में तेनात रहेंगे. इनके अलावा दो आईजी, पांच डीआईजी सहित 11 अन्य आईपीएस अधिकारी, 30 एडीएसपी स्तर के अधिकारी 70 डीएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.