Madhya Pradesh Jabalpur Fake Pesticide And Fertilizer Manufacturing Factory Busted Ann
Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नामचीन ब्रांड के नकली बीज और कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. यहां से भारी मात्रा में नामी कंपनियों के खाली रैपर व पैकेट बरामद किए गए है. फैक्ट्री मालिक नकली बीज बेचकर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था. इसके अलावा नकली कीटनाशकों के जरिए उनकी फसलों को बर्बाद भी किया जा रहा था. अपने खून-पसीने से देश के लोगों का पेट भरने वाले अन्नदाता से इस तरह की धोखाधड़ी सबसे बड़ा अपराध है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के एस नेताम ने बताया कि नामी कंपनियों के पैकेट में नकली कीटनाशक और नकली बीज की पैकिंग के प्रकरण में आरोपी मयंक खत्री के विरुद्ध पनागर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. किसान कल्याण और कृषि विभाग की ओर से पनागर में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पंकज शर्मा ने एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस ने मयंक खत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 417 एवं 420, अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 तथा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7, 12 और 19 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है.
संदिग्ध वाहन को रोक कर तलाशी ली गई
संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि के एस नेताम के मुताबिक नकली बीज एवं कीटनाशक बेचे जाने की सूचना प्राप्त होने पर उनके द्वारा अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी के नेतृत्व में संभागीय जांच दल गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे. शुक्रवार (4 अगस्त) को जांच दल द्वारा पाटन बाईपास के पास संदिग्ध चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए-5561 को रोक कर तलाशी ली गई. उसमें कई नामी कंपनी के बीज एवं कीटनाशक मिले. तलाशी के दौरान ड्राइवर ने बताया कि बीज एवं कीटनाशक कंदरा खेड़ा के गोदाम से सप्लाई के लिए लेकर आया है.
मौके पर कई मजदूर पैकिंग करते हुए मिले
इसके बाद ड्राइवर को साथ लेकर जांच दल केदार खेड़ा स्थित गोदाम पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर भौचक्के रह गया. यहां बायर, सिजेंटा, नागार्जुन फर्टिलाइजर, कोरोमंडल फर्टिलाइजर एवं आईपीएल जैसी नामी कंपनियों के बीज एवं कीटनाशक के खाली रैपर मिले. इस अवैध फैक्ट्री में पैकिंग में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री एवं उपकरण भी पाए गए. मौके पर कई मजदूर नकली बीज और कीटनाशक पैकिंग करते हुए मिले. पूछताछ के दौरान ड्राइवर द्वारा गोदाम मालिक का नाम मयंक खत्री बताया गया. जांच दल ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नमक और मार्बल पाउडर भी जब्त किया जिसका इस्तेमाल नकली कीटनाशक बनाने में होता था. कृषि अधिकारियों ने रंगे हाथों यह चोरी पकड़ी.
इन चीजों कि हुई बरामदगी
संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास नेताम और परियोजना संचालक आत्मा डॉ. एसके निगम भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि जांच की कार्यवाही के दौरान गोदाम में सैकड़ों की संख्या में बड़ी कम्पनियों के खाली बैग, नकली खाद और बीज से भरे बैग, पैकिंग में इस्तेमाल की जाने वाली 3 मशीनें, स्टिचिंग मशीन, वार्मिंग मशीन, बिल बुक एवं सीमेंट की 900 खाली बोरियां भी रखी पाई गई. जांच दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी जबलपुर प्रतिभा गौर, सहायक संचालक कीर्ति वर्मा, आराधना सिंह, स्वाति राय, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रश्मि परसाई, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पनागर पंकज शर्मा, कृषि विकास अधिकारी पूजा पासी आदि शामिल रहे.