Madhya Pradesh: Former Dacoit Malkhan Singh Joins Congress – मध्य प्रदेश: पूर्व डकैत मलखान सिंह कांग्रेस में शामिल
भोपाल: पूर्व डकैत मलखान सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गया. मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. अपनी बड़ी मूंछों पर ताव देते हुए मलखान सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वह हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़े और भाजपा के लिए प्रचार किया था.
यह भी पढ़ें
उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा के शासन पर महिलाओं के खिलाफ अपराधों को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने लोगों में आतंक पैदा किया है.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मलखान सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से भाजपा को उखाड़ फेकेंगे. कांग्रेस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी संतोष शर्मा भी 1,200 समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें —
* “महिला-विरोधी पुरुष…” : राहुल गांधी के ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप
* “आप INDIA नहीं, क्योंकि आप भ्रष्टाचार का पर्याय हैं…” : स्मृति का विपक्ष पर वार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
कर्नाटक : चामराजनगर के लक्ष्मीपुरा के किसान राजेश की टमाटर ने बदली किस्मत