Fashion

Madhya Pradesh Congress Demands Shivraj Singh Chouhan to Be Next PM Instead of Narendra Modi | कांग्रेस नेताओं की मांग


Shivraj Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा संसदीय सीट से बंपर जीत दर्ज करने वाले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के लिए अब मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठ गई है. सोशल मीडिया पर आम हो या खास हर व्यक्ति शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहा है. खास बात यह है कि कांग्रेस नेता भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाए जाने की सलाह दे रहे हैं.

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के नेता सार्वजनिक रूप से शिवराज सिंह चौहान की तारीफ कर रहे हैं साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बनाने की सलाह भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेसी नेता शिवराज सिंह चौहान को पीएम बनाने की बात कह रहे हैं. 

कांग्रेस नेताओं ने दी यह सलाह
– डॉ. उदित राज ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “देशहित में राहुल गांधी जी या खरगे को पीएम बनना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो अखिलेश यादव या चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार को बनना चाहिए. बीजेपी का पीएम नहीं होना चाहिए और अगर होता भी है तो नितिन गडकरी या शिवराज सिंह चौहान बनें.”

– कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत लिखती है, “आज टीवी पर नरेंद्र मोदी से ज्यादा तो शिवराज सिंह चौहान छाए हुए हैं. जिस चैनल पर देखो, वही नजर आ रहे हैं. शिवराज ओबीसी हैं, मोदी से 8 साल युवा हैं, खाटी संघी हैं, मोदी सिर्फ 1.5 लाख मतों से चुनाव जीते हैं जबकि शिवराज 8.21 लाख से जीते हैं. दिल्ली का मौसम बदल रहा है.”

– राज्यसभा सांसद विवेक तंखा लिखते हैं, “शिवराज एक परिपक्व राजनेता हैं. कड़ी मेहनत के बल पर जीवित रहने की कला में महारत हासिल की है. एमपी असेंबली में बीजेपी की जीत के कारण थे. सरकारी मशीनरी बीजेपी मैय करने के लेखक हैं. आरएसएस के फेवरेट है एवं कांग्रेस को असेंबली में 66 और लोक सभा में 0 करने के मुख्य किरदार हैं.”

– संजय यादव लिखते हैं, “मेरी मध्य प्रदेश की जनता से अपील है कि एकजुट होकर अपना प्रधानमंत्री मांगें. शिवराज सिंह चौहान को ही भारत का नया प्रधानमंत्री बनाया जाए. अगर इतने योगदान के बाद भी प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश का नहीं बनता तो समझ लीजिए की यहां की जनता के मतदान की कोई अहमियत नहीं है.”

यह भी पढ़ें: Exclusive: BJP को कम सीटें मिलने पर शिवराज चौहान का बड़ा बयान, दिल्ली में अपनी भूमिका के बारे में भी बताया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *