Fashion

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Jagdish Devda Launch Sampada 2.0 online Registry Portal


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में ई-रजिस्ट्री और ई-पंजीयन की नई प्रणाली पर विकसित संपदा-2.0 पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किया गया डिजिटल इंडिया मिशन अब कल्पवृक्ष की तरह आमजन की हर जरूरत पूरी कर रहा है. जीरो बैलेंस खाता, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और ई-रजिस्ट्री जैसे नवाचार ने सभी का जीवन सरल और सुगम बनाया है.

मोहन यादव ने कहा कि इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में नवीन तकनीक पर आधारित संपदा-2.0 का नवाचार ऑनलाइन दस्तावेज पंजीयन में डिजिटल क्रांति का माइलस्टोन बनेगा. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश लगातार नवाचार कर रहा है. इस दिशा में प्रदेश में संपदा-2.0 की नई व्यवस्था लागू की जा रही है. इससे पंजीयन की व्यवस्था सुगम, सरल ओर करप्शन-फ्री बनेगी.

नागरिकों को ई-पंजीयन और ई-स्टाम्पिंग की नवीन प्रणाली का लाभ मिलेगा. लोग घर बैठे अपनी प्रॉपर्टी को बेच भी सकेंगे और रजिस्ट्री करा सकेंगे. इस प्रणाली से प्रदेश ही नहीं, बल्कि प्रदेश और देश के बाहर से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रियां करवाई जा सकेंगी. इससे आम व्यक्ति का समय भी बचेगा और अनावश्यक रूप से लगने वाले आरोपों से मुक्ति भी मिलेगी.

ई-पंजीयन कराने वालों से की बात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ई-पंजीयन और ई-स्टांपिंग के नवीन साफ्टवेयर “संपदा-2.0” का शुभारंभ कर इसका लाभ लेने वाले नागरिकों से वर्चुअल संवाद भी किया. हांगकांग से सुरेन्द्र सिंह चक्रावत ने सीएम को बताया कि “संपदा-2.0” के माध्यम से उन्होंने हामगकांग से ही रतलाम में “पॉवर ऑफ अटार्नी” दस्तावेज का पंजीयन करवाया है.

इसी प्रकार जबलपुर में जन्मी 78 वर्षीय बुजुर्ग डॉ. शक्ति मलिक जो वर्तमान में दिल्ली में रहती हैं, उन्होंने भी “संपदा-2.0” के माध्यम “पॉवर ऑफ अटार्नी” दस्तावेज का पंजीयन ऑनलाइन करवाया. मुख्यमंत्री मोहन यादव से वर्चुअल संवाद में स्पेन के मरियानों मटियास ने बताया कि आज तक स्पेन में भी ई-रजिस्ट्री का कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

उन्होंने मुख्यमंत्री सीएम को धन्यवाद के साथ कहा कि जो काम स्पेन में नहीं हुआ, वह मध्य प्रदेश ने उनके नेतृत्व में टीम ने करके दिखा दिया है. मध्य प्रदेश मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन के वर्क कॉट्रैक्ट का ऑनलाइन पंजीयन “संपदा-2.0” से कॉर्पोरेशन के पदाधिकारियों और दिल्ली में मौजूद स्पेन से आये मरियोनो मटियास अलवरेज अर्स की कंपनी Ayesa Ingeniera Y Arquitecura S.A.U. और पुष्पेन्द्र गुप्ता (Ayesa India Pvt Ltd) द्वारा किया गया.

डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, देश में रजिस्ट्री पंजीयन की डिजिटल प्रक्रिया में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशन में “संपदा-2.0” का सरलीकरण और सुधार तेज गति से हुआ है. प्रदेश की जनता के लिये दस्तावेजों के ऑनलाइन पंजीयन के लिए पारदर्शी प्रणाली लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य है.

पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में 4 जिलों में सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस होने से गलतियों की गुंजाइश नहीं रहेगी. मोबइल ऐप से किसी भी लोकेशन की गाइडलाइन दर तुरंत प्राप्त होगी. उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने सॉफ्टवेयर बनाने वाली टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
मुख्यमंत्री ने पंजीयन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में “संपदा-2.0” पोर्टल और ऐप पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया. सीएम को वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्रीकृष्ण का चित्र भेंट किया.

ये भी पढ़ें- MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी, दो जिलों के कलेक्टर समेत 6 IAS का ट्रांसफर, देखें लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *