Madhya Pradesh Celebration after India Wins Champions Trophy 2025 vande matram Slogan with Indian Flags
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत पर पूरे भारत में खुशी की लहर है. न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बन गई है. इसको लेकर मध्य प्रदेश में भी जनता की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत की जीत का जश्न मनाते हुए सभी को बधाई दी है तो वहीं, खंडवा में लोग तिरंगा हाथ में लिए ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगा रहे हैं.
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, “दमदार प्रदर्शन… शानदार जीत. विश्व विजेता टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को गौरवान्वित करने की हार्दिक बधाई. एक बार फिर हमारी क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर इतिहास रच दिया है. पूरा भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह आनंद, उत्साह और उल्लास के क्षण हैं. भारतीय क्रिकेट टीम, कोच, प्रबंधन सहित सभी समर्पित साथियों को पुनः बधाई.”
#WATCH | Bhopal, MP: Fans celebrate as team India lifts the #iccchampionstrophy2025 beating New Zealand by 4 wickets. pic.twitter.com/sZTkxqASNp
— ANI (@ANI) March 9, 2025
विश्वास सारंग ने जमकर मनाया जश्न
इतना ही नहीं, भारत की जीत पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी लोगों को बधाई दी है. वहीं, भोपाल में जमकर आतिशबाजी की गई है. विश्वास सारंग ने मंत्री निवास के बाहर क्रिकेट फैंस के साथ भारत बनाम न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला देखा और खेल प्रेमियों के साथ तिरंगा लहराया. भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है.
खंडवा में जीत का जश्न
मध्य प्रदेश के खंडवा में भारतीय टीम की जीत पर जश्न का माहौल देखने को मिला. लोग हाथों में तिरंगा लिए घरों से निकले और भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए एक दूसरे के साथ खुशियां बांटीं.
यह भी पढ़ें: चेहरे पर सबसे ज्यादा बाल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, MP के 18 साल के युवक के फेस पर कैसे आए इतने हेयर?