Madhubani child died and other five family member burn due to fire in house in bihar ann
Bihar News: बिहार के मधुबनी लदनियां प्रखंड क्षेत्र के लछमिनियां पंचायत के कटहा गांव में शुक्रवार की शाम को सिलेंडर लीक होने से बड़ा हादसा हो गया. गैस पूरे घर में फैलने से आग लग गई. जिससे घर में मौजूद पति-पत्नी व उनके तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. अस्पताल ले जाने के दौरान छह महीने के बच्चे की मौत हो गई.
आग में झुलसे पति-पत्नी और बच्चे
स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटहा गांव में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे गैस सिलेंडर रिसाव से एक घर में आग लग गई. घटना में 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक मासूम की रास्ते में ही मौत हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि चाय नाश्ता बनाते समय गैस सिलेंडर से रिसाव हुआ और देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई.
घटना के दौरान घर के सभी लोग जान बचाने के लिए बाहर के तरफ भागे. मौके पर बचाव के लिए आस-पड़ोस के लोग भी पहुंचे और फायरब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. जब जाकर आग पर नियंत्रण पाया गया. हादसे के समय घर में तीन बच्चों सहित एक महिला और एक पुरुष मौजूद था.
अस्पताल ले जाते समय 6 महीने के बच्चे की मौत
उपरोक्त घटना को लेकर घायल रविन्द्र चौधरी के पिता उपेन्द्र चौधरी ने शनिवार को लदनियां थाना, अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग आवेदन सौंपकर अग्रिम कार्रवाई की मांग की है. आवेदक उपेन्द्र चौधरी ने अपने आवेदन में बताया है कि लदनियां प्रखंड क्षेत्र के लछमिनियां पंचायत के कटहा गांव में शुक्रवार की शाम अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से उनके घर में आग लग गई. गैस सिलेंडर की आग से मेरे पुत्र 30 वर्षीय रविन्द्र चौधरी, पतोहू 27 वर्षीय मुन्नी देवी, 6 वर्षीय पौत्री पुष्पा कुमारी, 4 वर्षीय पौत्र अंकुश कुमार एवं दूध मुहां आर्यन चौधरी बुरी तरह झुलस गए. दरभंगा अस्पताल ले जाते समय आर्यन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घायलों की हालत नाजुक
एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि रविन्द्र चौधरी उसकी पत्नी व बच्चों को पटना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. आग से उनके घर का सारा सामान भी जल गया है. वहीं अन्य स्त्रोंतो से मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा में स्वास्थ्य विभाग के लिपिक के फर्जीवाड़े की खुली पोल, लगाया लाखों का चूना