Lyrid Meteor Shower on 21 April: आज रात होने वाली है उल्का बौछार, आसमान में एक साथ दिखेंगे हजारों टूटते तारे, जानें कैसे करें अपनी हर इच्छा पूरी

Lyrid Meteor Shower on 21 April: तारे को टूटते देखना बहुत लकी माना जाता है. मान्यता है कि उस समय मांगी गई विश जरूर पूरी होती है. अब, जरा सोचिए अगर एक तारे को टूटता देखना इतना शुभ है, तो जब आसमान में टूटते तारों की बौछार होने वाली हो तो यह हमारे लिए कितना शुभ हो सकता है. 21 अप्रैल सोमवार को ऐसी ही अद्भुत खगोलीय घटना होने वाली है. Viral Bhayani ने ज्योतिषशास्त्री अरुण व्यास का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वे बताते हैं, ’21 अप्रैल की रात एक ऐसी खगोलीय घटना घटना घटने वाली है, जिसमें हम अपनी कोई भी मनोकामना पूरी कर सकते हैं.’ आइए जानते हैं कब होगी उल्का की बौछार और उस समय हमें अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए क्या करना होगा
21 अप्रैल को ब्रह्मांड में फूटेगी शक्तिशाली ऊर्जा
वीडियो में ज्योतिषशास्त्री अरुण व्यास बताते हैं कि 21 अप्रैल 2025 मैनिफेस्ट करने के लिए सबसे शक्तिशाली दिन है. इस दिन रात 9 बजकर 9 मिनट पर हजारों सितारों को टूटते हुए देखा जा सकता है. यह उल्का बौछार का दिन है. इस दिन आप दिव्य शक्ति के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा. ऐसे समय में हम अपने मैनिफेस्ट को काफी शक्तिशाली तरीके से कर सकते हैं और इसमें ब्रह्मांड भी हमारी मदद करेगा.
क्या करना है?
21 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर आकाश की ओर देखते हुए अपनी मनोकामना बताएं. ध्यान रहे आप अपनी मनोकामना बताते समय अपनी आंखें खुली रखें और अपनी मनोकामना किसी के साथ शेयर न करें. इस समय आप अपनी किसी समस्या का समाधान से लेकर अपनी कोई महत्वपूर्ण इच्छा को पूरी करने की बात कर सकते हैं. इस समय ब्रह्मांड आपको अद्भुत कॉस्मिक एनर्जी प्रदान करेगा जिससे आपके जीवन में पोजिटिव बदलाव आ सकता है.
लिरिड उल्का बौछार क्या होता है?
लिरिड उल्का बौछार एक खास धूमकेतु थैचर (C/1861 G1) से जुड़ी खगोलीय घटना है. यह धूमकेतु हर 422 वर्ष के बाद सूरज के पास आता है. थैचर (C/1861 G1) से निकले छोटे-छोटे कण जब अर्थ के वातावरण में घुसते हैं, तो घर्षण के कारण जलने लगते हैं और ‘शूटिंग स्टार’ की तरह नजर आते हैं. इन्हें लिरिड उल्काएं कहा जाता है. हर साल अप्रैल में यह खगोलीय घटना होती है और इसे खास माना जाता है. 21 से 22 अप्रैल की रात को आसमान में ‘शूटिंग स्टार’ की बारिश जैसी दिखने वाली लिरिड उल्का बौछार सबसे ज्यादा नजर आती है. इस बार यह नजारा और खास होगा क्योंकि आसमान में चांद नहीं होगा, जिससे अंधेरा रहेगा और उल्काएं साफ दिखेंगी. 21 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक उल्काओं की इस बौछार को देखने का सबसे अच्छा समय रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)