Ludhiana Murder Case attack on AAP Leader and Wife killed
Punjab Murder Case: लुधियाना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. लुटेरों ने आम आदमी पार्टी के नेता और पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि अनोख मित्तल पत्नी के साथ होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे. लूटपाट के मकसद से लुटेरों ने दोनों पर हमला कर दिया. घटना में आप नेता की पत्नी लिप्सी मित्तल की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक लुटेरे हथियारों से लैस थे. हमले में अनोख मित्तल को गंभीर रूप से चोट आई है. घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वारदात जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर रूरका गांव के समीप शनिवार की रात हुई. लुटेरों ने लुधियाना-मलेरकोटला रोड स्थित होटल से खाना खाकर घर जा रहे दंपति हमला कर दिया. हमले में पत्नी की मौत हो गई और पति बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के विरोध में परिजनों ने प्रदर्शन किया. नाराज परिजन रविवार शाम अस्पताल के सामने पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे.
AAP नेता पत्नी के साथ खाना खाकर लौट रहे थे घर
अनोख मित्तल आप नेता होने के साथ एक व्यापारी भी हैं. पुलिस के मुताबिक खाना खाने के बाद पति पत्नी कार में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे. लुटेरों ने कार रुकवाने के बाद दोनों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. लिप्सी मित्तल की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.
कार रुकवाकर लुटेरों ने दंपति को बनाया निशाना
उन्होंने प्रदर्शन कर लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों का मकसद लूटपाथ का था या और कोई साजिश थी. स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस पर भी फूटा. उन्होंने कहा कि पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें-अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों पर सियासत, पंजाब सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा