Lucknow woman organizing a kitty party cheated 20 people 2 crore people by making excuses demand money ann
Lucknow News: लखनऊ में किटी पार्टी में हुई मेल मुलाकात में रश्मि सिंह नामक महिला ने अपनी किटी की साथियों से ऐंठे दो करोड़ से अधिक रुपए. बता दें कि अलग-अलग समय पर पैसे मांगे गए. कभी बेटे को पायलट बनाने के नाम पर, कभी परिवार के खर्चों के लिए, कभी पति की अफेयर की करतूतों से परेशान होने की दुहाई देकर, कभी अपनी जरूरत को पूरा करने का बहाना बनाकर मांगा पैसा.
इसमें ठग रश्मि सिंह लोगों से कैश रुपए मांगती थी. सबसे अधिक एक महिला ने 38 लाख दिए. इस मामले में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाली नेहा नाम की महिला ने एफआईआर दर्ज कराई, पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस मामले में लगभग 20 महिलाओं से पैसे ऐंठे हैं. जिसमे नेहा गाडरू का 13 लाख रुपए , प्रिया जायसवाल के 38 लाख रुपए , अनामिका रॉय के 25 लाख रुपए , हरजीत कौर के 27.58 लाख रुपए, हरप्रीत सिंह के डेढ़ लाख रुपये , कुलजीत कौर का डेढ़ लाख रुपये समेत अन्य लोगों से भी पैसे लिए गए.
पूरे परिवार के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
इसमें से नेहा गाडरू की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 406 ,420, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. नेहा ने रश्मि सिंह, उसके पति अशोक सिंह , बेटा गौरव सिंह , बेटी गरिमा सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. नेहा में एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि उसने 18 लाख रुपए दिए थे, उसके 5 लाख रुपए वापस आ गए हैं ,13 लाख रुपए अभी भी बचे हैं. जिसमें अब रश्मि ने उसको पैसे देने से मना कर दिया.
रश्मि से 13 साल पुरानी दोस्ती
जब नेहा रश्मि के घर गई तो उसके पति ने भी काफी बुरा भला कहा. नेहा ने बताया कि उसकी रश्मि से 13 साल पुरानी दोस्ती है . पहले रश्मि ने विश्वास बनाया, कुछ पैसे लेकर वापस कर देती थी और फिर पिछले कुछ समय से बेटे की पढ़ाई से लेकर पति की अय्याशी से परेशान होने की बात कहते हुए पैसे मांगे हैं. इसमें नेहा ने रश्मि को 10 लख रुपए अकाउंट से ट्रांसफर किए हैं और बाकी पैसे कैश भेजे हैं.
हमेशा कैश में पैसे मांगती थी
रश्मि हमेशा कैश में पैसे मांगती थी और पैसे रिटर्न करने के नाम पर उसने चेक दे रखा था और जब इन सभी लोगों ने बैंकों में चेक लगाए तो चेक बाउंस हो गई.अब सभी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अपना केस लड़ रहे हैं.
इन महिलाओं ने बताया कि रश्मि सिंह इन लोगों से पैसे ऐंठती थी और उसके बाद अलग-अलग गाड़ियां खरीदती थी, विदेशी दौरे पर जाती थी. रश्मि सिंह ने इन लोगों के पैसों पर ही मर्सिडीज गाड़ी खरीदी और विलासिता भरी जिंदगी जीती थी.
क्या बोले डीसीपी जितेंद्र दुबे
इस मामले में लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस मामले में तहरीर मिली है जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है, पुलिस विवेचना कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जब हमने रश्मि सिंह को फोन करने का प्रयास किया तो रश्मि सिंह का फोन लगातार व्यस्त आया. वहीं उनके बेटे के फोन पर कॉल गई पर फोन नहीं उठा और जब हमने पति को फोन किया तो पति ने कहा कि उनको इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: अयोध्या के बाद श्रृंगवेरपुर धाम का भी हो रहा कायाकल्प, अगले महीने पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण