Lucknow University Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai Proposed To Open His Educational Center In Nepal UP News ANN
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय नेपाल में अपना शैक्षिक केंद्र खोल सकता है. बीते दिनों पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के शैक्षिक और शोध परितंत्र का अध्ययन करने गए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ वहां के सांसद रमेश लेखक और भारतीय दूतावास को इस संबंध में चर्चा कर प्रस्ताव दिया है. इस पर विचार विमर्श कर आगे की प्रक्रिया होगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय के डायरेक्टर इंटरनेशनल सेल प्रोफेसर आरपी सिंह के अनुसार कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने नेपाल के शैक्षिक और शोध पारितंत्र का अध्ययन किया. इस दौरान विचार किया गया है कि वहां लखनऊ विश्वविद्यालय का एक शैक्षिक केंद्र खोला जाए. कुलपति ने इसका प्रस्ताव भी दिया है. इसके अलावा शैक्षिक उच्च शिक्षण संस्थाओं का भ्रमण करने के साथ ही वहां के उद्योगों और अर्थव्यवस्था का भी अध्ययन किया गया है.
लखनऊ विश्व विद्यालय आयोजित करेगा वर्कशॉप
इस दौरान नेपाल के कई उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ समझौते भी हुए हैं. प्रतिनिधिमंडल ने भ्रमण और बातचीत के बाद शिक्षा के सामाजिक सरोकारों और उसे उद्यमिता के साथ जोड़ने की आवश्यकता बताई है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने वहां के संस्थानों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि शिक्षा के उभरते आयामों पर शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित करने की योजना बनाई है.
लविवि को कई देशों से आया निमंत्रण
इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय दो महीने के अंदर 5 वर्कशॉप भी आयोजित करेगा. भाषा और संस्कृति के माध्यम से दो पक्षीय सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा कर उसे विस्तार दिया जाएगा, इसमें नेपाल के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय को पोलैंड, रूस, स्पेन, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सहित विभिन्न देशों से शैक्षिक संवादों के लिए आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ेंः
Varanasi Accident: वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, कार और ट्रक में हुई टक्कर