Lucknow Police registers case of advocate helmet theft after court order ann
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिवक्ता ने हेलमेट चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है. कोर्ट के आदेश पर हज़रतगंज थाना पुलिस ने हेलमेट चोरी का केस दर्ज कर जांच कर रही है. अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि, 17 अगस्त को GPO कार्यालय से 2 अज्ञात लोग उनका हेलमेट चुरा ले गए. फिलहाल इस मामले में हज़रतगंज थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही चोरों की तलाश कर रही है.
अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि, “मैं एक नोटिस रजिस्टर करने के काम के लिए GPO गया था. जब मैं दस्तावेज जमा कर रहा था, मेरा हेलमेट चोरी हो गया. वहां खड़े लोगों ने मुझे बताया कि दो लोगों ने मेरा हेलमेट उठा कर ले गए. जिस पर मैंने वहां के अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया और उनसे सीसीटीवी देखने को कहा लेकिन उन्होंने मुझे नहीं देखने दिया. कई दिनों तक मेरी शिकायत दर्ज नहीं की गई है. अधिवक्ता ने बताया कि, कोर्ट के आदेश पर हजरतगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
VIDEO | “I had gone to the GPO for the work of registering a notice. As I was submitting the documents, my helmet was stolen. People standing there told me that two men had taken away my helmet. I informed the officials there about the incident and asked them to let me see CCTV… pic.twitter.com/MwtT3L5LXM
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2024
पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
फिलहाल लखनऊ की हजरतगंज थाना पुलिस ने अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पांडे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. सीसीटीवी में दो शख्स काली और सफेद टी शर्ट पहने हुए हेलमेट चोरी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हेलमेट चोरों की तलाश कर रही है. इस संबंध में एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने बताया कि, गुरुवार देर शाम इस मामले में केस दर्ज किया गया है. अब जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि, राजधानी हेलमेट चोरी की पहली एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का पुतला छीनकर ले गई UP पुलिस तो भाजपाइयों ने खरीद लिए पिकाचू, फिर हुआ जमकर हंगामा