Fashion

Lucknow Misbehave With Kashmiri Dry Fruits Seller Municipal Commissioner Gave Clarification Viral Video Ann


Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर की एक वीडियो शनिवार (25 नवंबर) शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह वीडियो 1090 चौराहे से लेकर समता मूलक चौराहे के बीच में गोमती पुल का है. इस वीडियो में कश्मीरी युवकों को सड़क से नगर निगम के कर्मी भगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कुछ कर्मचारी ड्राई फ्रूट के कारोबारियों को जबरन गाड़ी में बैठने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि लगभग 50 कश्मीरी युवक गोमती नगर स्थित गोमती पुल से लेकर समता मूलक चौक तक ड्राई फ्रूट बेचते हैं और परिवार का भरण पोषण करते हैं. इनको शनिवार (25 नवंबर) को नगर निगम कर्मियों ने वहां से हटा दिया. इस घटना की वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कश्मीरियों युवकों के साथ दुर्व्यवहार करने पर नगर निगम कर्मचारियों के इस एक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी कश्मीरियों से अपराधियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं.

कश्मीरी युवकों को हटाने की क्या थी वजह?
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि इन लोगों को नो वेंडिंग जोन में सामान बेचने के चलते हटाया गया है. उन्होंने कहा की दो दिन पहले एक इनोवा गाड़ी वहीं पर रुककर के सामान खरीद रही थी. इसी दौरा एक हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. उसकी हालत क्रिटिकल है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब यहां पर दुकान लगती है तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो जाती है. जिससे यहां पर ट्रैफिक जाम हो जाता है. 

वेंडिंग जोन में बेच सकते हैं अपना सामान
कश्मीरी युवकों को हटाने की वजह बताते हुए  नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ट्रैफिक जाम और बीते दिनों हुए हादसे को देखते हुए इन लोगों को यहां से हटाया गया. इस दौरान किसी के सामान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जितने लोगों को यहां से हटाया गया, उनको सामान लौटा दिया गया है और उनको वेंडिंग जोन की लिस्ट दी गई है. जिससे वह वहां जाकर अपना सामान बेच सकते हैं. उन्होंने वेंडिंग जोन की लिस्ट शेयर करते हुए कहा कि कोई रेहड़ी पटरी दुकानदार वेंडिंग जोन में अपनी दुकान लगा सकता है. 

ये भी पढ़ें: UP News: मेरठ में एमपी के सीधी जैसा कांड, छात्र को अगवा कर पीटा और पेशाब किया, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *