Lucknow Chief Minister Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Student free coaching ann
Lucknow News: यूपी में 2021 से शुरू हुई है आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जा रही है. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत दी जाने वाली ये सुविधा समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही है. योजना के तहत अब तक 82 हजार से अधिक छात्र प्रशिक्षण ले चुके हैं.
अभ्युदय पोर्टल के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम को गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए एआई और प्रदेश के सेवानिवृत्त अधिकारियों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को मॉक इंटरव्यू और प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही योजना को ब्लाक स्तर पर संचालित करने का प्रयास भी चल रहा है.
अभ्युदय पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन शुरू
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को अधिक प्रभावी बनाने और इसकी पहुंच ग्रामीण परिवेश के छात्रों तक पहुंचाने के लिए अभ्युदय पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है. अभ्युदय पोर्टल के माध्यम से एक ओर छात्र प्रदेश के कोने-कोने से सुविधाजनक तरीके से आवेदन कर सकेंगे. सत्र में सबसे पहले यूपीएसी और यूपीपीसीएस की परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं. साथ ही शिक्षक भी एआई और पोर्टल के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन परामर्श और प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.
इसके अलावा इस सत्र से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को ब्लॉक स्तर तक पहुंचाने का भी प्रयास किया जा रहा है. ताकि ग्रामीण परिवेश के जरूतमंद छात्र अपने घरों के समीप ही आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें. मौजूदा समय में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 166 प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, जिनकी संख्या सत्र में बढ़ाये जाने की योजना है.
रिटार्यड अधिकारियों को जोड़ने का हो रहा प्रयास
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिये प्रदेश के सेवानिवृत्त अधिकारियों और विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को अभ्युदय योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले भी समय-समय पर प्रशासकीय सेवा में काम करने वाले अधिकारी और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ छात्रों को प्रशिक्षण और मॉक इंटरव्यू में मार्गदर्शन प्रदान करते रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस प्रक्रिया को इस सत्र से योजनाबद्ध ढ़ंग से चालाया जाएगा. इस समय में 500 से अधिक आईएएस, 450 आईपीएस और लगभग 300 आईएफएस अधिकारी अभ्युदय पोर्टल के माध्यम से वर्चुअल और रियल गाइडेंस प्रदान कर रहे हैं. साथ ही कई अन्य विषयों के विशेषज्ञ भी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं.
यूपीएससी व पीसीएस की सक्षात्कार परीक्षा के लिए अब तक 10 मॉक इंटरव्यू का संचालन किया जा चुका है. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अब तक प्रदेश के 743 से अधिक छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं. अब तक अलग अलग परीक्षाओ में सफल हुए छात्रों की बात करें तो यूपीएसी में 46, यूपीपीसीएस में 121, एनईईटी में 86, जेईई में 35 वहीं अन्य भर्ती परीक्षा मे 455 से अधिक बच्चे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में शख्स ने की ट्रेन से कटने की कोशिश, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाई जान