lovely professional university will award 25 lakh Vinesh Phogat after Paris Olympics 2024 disqualify
Vinesh Phogat News: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित कर दिया गया. उनका वजन तय कैटेरगी 50 किलो से 100 ग्राम अधिक पाया गया, इस वजह से उन पर कार्रवाई की गई. इस वजह से अब वह पदक से वंजित रह गईं. पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अपनी छात्रा और पहलवान विनेश फोगाट को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
‘हमारे लिए विनेश अब भी पदक विजेता’
यूनिवर्सिटी के संस्थापक चांसलर और राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा, “हमारे लिए विनेश अब भी पदक विजेता हैं. उनका समर्पण और कौशल मान्यता का हकदार है और हमें रजत पदक विजेता के लिए घोषित 25 लाख रुपये की राशि पुरस्कार उन्हें देने पर फक्र महसूस हो रहा है.” यूनिवर्सिटी के बयान में कहा गया, ‘‘पेरिस ओलंपिक में रजत पदक विजेता छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी ने राशि रखी थी. विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराये जाने के बावजूद पुरस्कार की घोषणा की गई है.”
विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद ओलंपिक में अपना तय पदक गंवा दिया. पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश फोगाट का 53 किलो के कैटेगरी के प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थी. इस बार अंतिम पंघाल ने इस कैटेगरी में क्वालीफाई किया और विनेश फोगाट को 50 किलो की प्रतिस्पर्धा के लिए अपना वजन कम करना पड़ा.
रियो ओलंपिक में भी हुईं थी डिस्क्वालफाई
इससे पहले साल 2016 में रियो ओलंपिक में विनेश फोगाट को पहली बार ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा से 400 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराया गया था. ओलंपिक से बाहर कर दिए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनसे मिलने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा पहुंची थी.
भारतीय मेडिकल टीम के प्रमुख डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के अनुसार हर पहलवान कम श्रेणियों में लड़ने के लिए अपना वजन कम करता है. उन्होंने कहा, “विनेश के मामले में वह 53 किलोग्राम में ज्यादातर 55 से 56 किलोग्राम के वजन के साथ लड़ीं. एक बार जब विनेश 50 किलोग्राम वर्ग में आ गईं तो उन्हें हर प्रतियोगिता से पहले कम से कम छह किलोग्राम वजन कम करना पड़ा. अचानक वजन कम करना एक बेहद मुश्किल प्रक्रिया है.
(इनपुट पीटीआई भाषा से भी)
ये भी पढ़ें : ‘विनेश फोगाट को मिले भारत रत्न या राज्यसभा की सीट’, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कर दी बड़ी मांग