News

Lord Jagannath tattoo on Foreign Woman Thigh Sparks Outrage In Odisha police register case


Odisha Lord Jagannath Tattoo Row: ओडिशा में एक विदेशी महिला के अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने के बाद भक्तों और हिंदू संगठनों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है. जैसे ही इस टैटू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और कड़ी नाराजगी जाहिर की.

इसके विरोध में प्रदर्शन हुए और शहीद नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायतकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सुब्रत कुमार मोहानी ने पार्लर के मालिक रॉकी रंजन बिसोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला (85/25) दर्ज किया है.

विदेशी महिला ने मांगी माफी
इस विवाद के बाद महिला ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था. उन्होंने बताया कि वह भगवान जगन्नाथ की भक्त हैं और नियमित रूप से मंदिर जाती हैं. महिला ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ टैटू कलाकार से टैटू बनाने को कहा था, लेकिन इसका प्रभाव उन्हें पहले से नहीं पता था.

टैटू कलाकार ने क्या कहा?
टैटू पार्लर के मालिक रॉकी रंजन बिसोई ने भी माफी मांगते हुए कहा कि यह टैटू उनके स्टूडियो में बना था और यह अनजाने में हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि महिला ने विशेष रूप से अपनी जांघ पर टैटू बनवाने की इच्छा जताई थी क्योंकि वह एक एनजीओ में काम करती हैं, जहां शरीर के खुले हिस्सों पर टैटू रखने की अनुमति नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने महिला को सलाह दी है कि या तो वह टैटू हटवा लें या उसके ऊपर दूसरा टैटू बनवा लें. हालांकि, महिला 25 दिनों के बाद ही इसे हटा पाएगी, क्योंकि तुरंत टैटू हटाने से संक्रमण का खतरा हो सकता है.

पुलिस में शिकायत दर्ज
शिकायत दर्ज होने के बाद शहीद नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घटना में जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा था या यह एक अनजाने में हुई गलती थी.

ये भी पढ़ें : पुतिन हमारे लिए जरूरी नहीं’, रूस के साथ अपनी बढ़ती निकटता को लेकर हो रही आलोचना पर बोले ट्रंप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *