News

loksabha speaker om birla told union minister manohar lal khattar no poetry in the question hour | केंद्रीय मंत्री ने ऐसा क्या कहा? ओम बिरला ने तुरंत टोक दिया, कहा


Speaker Om Birla in Lok Sabha : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार (3 अप्रैल) को ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से कहा कि उन्हें सदन में प्रश्नकाल के दौरान शेरो शायरी नहीं करनी चाहिए. दरअसल, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के लोकसभा के सदस्य हरीश मीणा के एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे.

इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक शायरी पढ़ी. इस पर उन्हें टोकते हुए लोकसभा के अध्यक्ष ने कहा, “मंत्री जी, प्रश्नकाल में शेरो शायरी नहीं होती.”

पादरियों पर हमले को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा

लोकसभा में गुरुवार (3 अप्रैल) को कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में कैथोलिक पादरियों पर कथित हमले का मामला उठाया. इसके बाद विपक्षी दल के सदस्यों ने सदन में विरोध जताते हुए नारेबाजी की और इसके बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट कर लिया.

गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की. इसके बाद विपक्षी दल के कुछ सदस्य जोरदार नारे लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए. सदन में पादरियों पर कथित हमले के मुद्दे पर चर्चा की मांग की.

लोकसभा अध्यक्ष ने नहीं दी अनुमति, तो विपक्ष ने किया वॉकआउट

विपक्ष दल के सदस्यों की मांग के बावजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पादरियों पर हमले के मामले को उठाने के लिए अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल काल शुरू कराया. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. कांग्रेस सदस्यों ने इस विषय को लेकर संसद परिसर में भी नारेबाजी की.

कांग्रेस महासचिव ने किया दावा

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दावा किया कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के लोगों ने मंगलवार (1 अप्रैल) को मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो ईसाई पादरियों पर हमला किया. उन्होंने कहा, “अल्पसंख्यकों पर जिस तरह से हमले किए जा रहे है, यह उसकी एक और मिसाल है. संघ परिवार के लोग लगातार चर्चों पर हमले कर रहे हैं, लेकिन सरकार अपनी आंखें मूंदकर बैठी है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *