Loksabha Security Breach MP Satyapal Singh Dimpal Yadav And Congress MP Reaction – आखिर गैस लेकर अंदर कैसे पहुंचा शख्स, कमेटी बनाकर जांच हो: लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह
ये भी पढ़ें-संसद पर हमले की बरसी के दिन लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक, दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स
संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में बड़ी चूक-दानिश अली
टीएमसी सांसद काकोली दस्तीदा ने कहा,” हम लोगों को अचानक समझ में नहीं आया, चारों तरफ अफरातफरी मच गई. वहीं बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि संसद हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है. सब घबरा गए. हम लोगों ने उन लोगों को पकड़ा.
लोकसभा में कुछ भी हो सकता था-डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, ” जो भी लोग यहां आते हैं, चाहे वे आगंतुक हों या पत्रकार, उनके पास टैग नहीं होता है. इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है. लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था…”
#WATCH | Security breach at Lok Sabha | Samajwadi Party (SP) MP Dimple Yadav says, “All those who come here – be it visitors or reporters – they don’t carry tags. So, I think the government should pay attention to this. I think this is complete security lapse. Anything could have… pic.twitter.com/u5Q8ORxT3w
— ANI (@ANI) December 13, 2023
पीला धुआं जहरीला हो सकता था-कार्ति चिदंबरम
वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में टिन के डिब्बे थे, जिनसे पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने नारे लगाए. यह धुआं जहरीला हो सकता था.संसद हमले की बरसी के दिन यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है.”
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | Congress MP Karti Chidambaram says “Suddenly two young men around 20 years old jumped into the House from the visitor’s gallery and had canisters in their hand. These canisters were emitting yellow smoke. One of them was attempting to run… pic.twitter.com/RhZlecrzxo
— ANI (@ANI) December 13, 2023
यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन-अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ” “दो युवक गैलरी से कूद गए और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है, क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्य तिथि मना रहे हैं…”
#WATCH | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury speaks on an incident of security breach and commotion in the House.
“Two young men jumped from the gallery and something was hurled by them from which gas was emitting. They were caught by MPs, they were brought… pic.twitter.com/nKJf7Q5bLM
— ANI (@ANI) December 13, 2023
ये भी पढ़ें-मोहन यादव ने ली मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी सीएम