Loksabha Elections 2024 After Alliance With SP On Seat-sharing Talks Underway Between Congress TMC – AAP, सपा के बाद अब ममता की बारी, बंगाल समेत 3 राज्यों में कांग्रेस सीट बंटवारे को तैयार : सूत्र

राहुल गांधी ने हाल ही में ममता बनर्जी की तारीफ की थी.
नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव होने में 100 से कम दिन बचे हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी बाकी है. चुनाव में पीएम मोदी ने NDA के लिए 400 पार और अकेले BJP के लिए 370 सीटों का टारगेट रखा है. BJP इसे हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. दूसरी ओर, विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला देर से ही सुलझता दिख रहा है. बुधवार को यूपी में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी की डील पक्की हुई. फिर आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस ने दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में डील करीब-करीब लॉक कर ली है. अब TMC की बारी है. कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बंगाल समेत 3 राज्यों में सीट बंटवारें पर कांग्रेस से बात करने को तैयार हो गई हैं.