Lok Sabha Speaker Om Birla reprimanded Srinagar MP Aga Syed Ruhullah Mehdi on Article 370 and Muslim Terrorist | MP Aga Syed: लोकसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद ने ऐसा क्या कहा, जो ओम बिरला बोले
MP Aga Syed: बीजेपी सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं. पीएम मोदी से लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य सांसदों ने उन्हें बधाई दी. इस दौरान ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने के बाद श्रीनगर से नवनिर्वाचित सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी की टिप्पणी पर सत्तारूढ़ दल भड़क उठा.
दरअसल, स्पीकर ओम बिरला को बधाई देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने उनसे सदन की रक्षा करने का आह्नान किया. सांसद आगा ने मुसलमान और आर्टिकल 370 का मुद्दा उठा दिया, जिस पर लोकसभ अध्यक्ष ने उन्हें नसीहत दे डाली.
क्या बोले आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी?
आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने कहा, ”आज से आप न तो बीजेपी हैं, न कांग्रेसी है और न ही समाजवादी हैं. आपकी निष्ठा भारत के संविधान के प्रति है. यह सदन आपको आपके कार्यों के लिए याद रखेगा, चाहे आपने सत्ता पक्ष को विपक्ष की बात सुनने के लिए मजबूर किया हो या आपने विपक्ष को चुप करा दिया हो. इस सदन में एक मुसलमान सांसद को आतंकी कहा गया. अगर इस सदन में एक सांसद को आतंकवादी कहा जाता है तो मुझे आश्चर्य है कि देश में मुसलमानों के साथ क्या हो रहा होगा.”
ओम बिरला बोले- इन्हें ज्ञान नहीं है
हालांकि, सांसद के इस टिप्पणी पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका, लेकिन आगा सैयद यहीं नहीं रूके उन्होंने यहां तक बोल दिया कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए जल्दबाजी में फैसला लिया गया. उनकी इस टिप्पणी पर स्पीकर ने कहा कि इनको ज्ञान नहीं है. बता दें कि आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वहीद पारा को हराया है.