lok sabha speaker and deputy speaker If the speaker is BJP then who will be the deputy Akhilesh Yadav claim
Lok Sabha Speaker News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग एक ही थी कि हमको डिप्टी स्पीकर मिले लेकिन उसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट नहीं है. कुछ देर में स्थिति साफ होगी.
दूसरी ओऱ स्पीकर के नाम को लेकर विपक्षी नेताओं का अभी भी यही कहना है कि जब तक हमको बताया नहीं जाता की स्पीकर कौन होगा और हमसे चर्चा नहीं की जाती तब तक अभी हम कुछ भी नहीं कह सकते. विपक्ष 12 बजे तक स्थिति स्पष्ट होने पर अपना रुख साफ करेगा.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की और अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कराने की अपील की. राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्विरोध चुने जाने की परंपरा कायम रहनी चाहिए. अभी नाम का खुलासा नहीं किया गया है. नाम सामने आने के बाद खड़गे बाकी भारतीय गठबंधन दलों से बात करेंगे. अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने की संभावना बहुत अधिक है.
Agra Suicide: आगरा में दो भाईयों की आत्महत्या के बाद हंगामा, सादाबाद पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने राजनाथ सिंह से कहा है कि हम उनके अध्यक्ष (उम्मीदवार) का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आज अखबार में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए. राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और उन्होंने उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा. पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा कि वे मल्लिकार्जुन खड़गे को वापस बुलाएंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है. पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है.”