News

Lok Sabha Session 18th Lok Sabha to begin tomorrow Prime Minister Modi Will take oath 


18th Lok Sabha First Session: नई सरकार बनने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेने वाले हैं. इसके बाद स्पीकर पद के लिए भी चुनाव होगा. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगी. 

लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनी, जिसके बाद ये पहला सत्र है. इस 18वीं लोकसभा में एनडीए के पास 293 सीटों के साथ बहुमत है. इसमें भाजपा के पास 240 सीटें हैं, जो के बहुमत के आंकडें से कम है. विपक्षी दल इंडिया अलायंस के पास 234 सीटें है, जिसमें से केवल कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं.

पहले पीएम मोदी लेंगे शपथ

शपथ ग्रहण की बात करें तो पीएम मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य कल (24 जून) सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. पहले पीएम द्वारा शपथ ली जाएगी. उनके बाद  मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य शपथ लेंगे. इसके बाद विभिन्न राज्यों के सांसद वर्णमाला के क्रम में शपथ लेंगे. यानी की सबसे असम राज्य के सांसद शपथ लेंगे तो अंत में पश्चिम बंगाल के सांसद. 18वीं लोकसभा के पहले प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिपरिषद सहित 280 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. वहीं दूसरे दिन 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे.

प्रोटेम स्पीकर नियुक्त को लेकर दिख सकता है असर 

बीजेपी नेता और सात बार से सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने को लेकर विवाद का असर सत्र के पहले दिन दिखने की संभावना है. क्योंकि विपक्ष द्वारा इसकी कड़ी आलोचना की गई है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने कांग्रेस सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश के दावे को इस पद के लिए नजरअंदाज किया. वहीं इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि महताब लगातार सात बार से लोकसभा सदस्य रहे, इसलिए वह इस पद के लिए योग्य कैंडिडेट हैं. 

कोडिकुन्निल सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाना चाहता है विपक्ष

वहीं विपक्ष के सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश की बात करें तो वह साल 1998 और 2004 में चुनाव हार गए थे. उनका कार्यकाल निचले सदन में लगातार चौथा कार्यकाल है. इससे पहले वे 1989, 1991, 1996 और 1999 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. 

कुछ ऐसा होगा कल का शेड्यूल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को राष्ट्रपति भवन में महताब लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाएंगी. इसके बाद सुबह 11 बजे से संसद की कार्यवाही शुरू की जाएगी. 18वीं लोकसभा की पहली बैठक के अवसर पर सदस्यों द्वारा मौन रखने के साथ कार्यवाही की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह सदन के पटल पर लोकसभा के लिए चुने गए सदस्यों की सूची रखेंगे. इसके बाद महताब पीएम मोदी को सदन के सदस्य के तौर पर शपथ लेने के लिए आमंत्रित करेंगे. इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर के चुनाव तक सदन की कार्यवाही चलाने में उनकी सहायता करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अध्यक्षों के पैनल को शपथ दिलाएंगे.  

यह भी पढ़ें- विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने गर्लफ्रेंड जैस्मिन संग रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *