Lok Sabha Polls 2024 Google will provide high quality information and support the election process Join Hands With Election Commission
Google Indi Election Commission Partnership: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) कभी भी कर सकता है. एक तरफ जहां पॉलिटिकल पार्टी अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं वहीं, दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली. इसी क्रम में गूगल और इलेक्शन कमीशन ने हाथ मिलाया है. जिसके तहत मतदाताओं को उच्च गुणवत्ता वाली जानकारी दी जाएगी.
मंगलवार (12 मार्च) को गूगल ने चुनाव प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए कई उपायों की घोषणा की. जिसमें कहा गया कि चुनावों का समर्थन करना हमारे यूजर्स और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति गूगल की जिम्मेदारी का अभिन्न अंग है. गूगल इंडिया ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इसके प्रोडक्ट चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर आधिकारिक सूचना बढ़ाने की विशेषताओं से लैस किये गए हैं.
गूगल कैसे करेगा सहयोग?
गूगल ने कहा, ‘‘हम मतदान के बारे में गूगल सर्च पर अंग्रेजी और हिंदी में महत्वपूर्ण जानकारी ढूंढने में लोगों की सहायता के लिए सहयोग कर रहे हैं. इन जानकारियों में, रजिस्ट्रेशन कैसे करें और वोट कैसे करें शामिल हैं.’’ अधिक संख्या में लोगों के एआई का इस्तेमाल करने के विषय पर गूगल ने कहा कि यह ऐसी प्रक्रियाएं तैयार कर रही है जो यूजर्स को एआई सामग्री की पहचान करने में मदद करेगी.
उसने आगे कहा, ‘‘अधिक विज्ञापनदाताओं की ओर से एआई की शक्ति और अवसर का लाभ उठाये जाने पर, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अधिक पारदर्शिता और विषय पर सभी जानकारियों के साथ लोगों को निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करते रहें.’’
गूगल ने कहा, ‘‘हमारी विज्ञापन नीतियां पहले से ही, गुमराह करने वाली ‘डीपफेक’ या छेड़छाड़ की गई सामग्री के उपयोग को निषिद्ध करती हैं.’’ गूगल ने इस बारे में कड़ी नीतियां एवं पाबंदियां निर्धारित की हैं कि चुनाव संबंधित विज्ञापन उसके मंचों पर कौन जारी कर सकता है. इनमें निर्वाचन आयोग की ओर से पहचान का सत्यापन, प्रमाणन और अधिकृत किया जाना शामिल है.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll Live: किसकी बनेगी सरकार? ABP-CVoter सर्वे में देखिए सबसे सटीक अनुमान