News

Lok Sabha Exit Poll Results 2024 Live Streaming ABP-CVoter Exit Polls Where And How To Watch LIVE


Exit Poll 2024 Live Streaming: भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर दुनियाभर की नजर है. लोकसभा चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे. लेकिन उससे पहले 1 जून को एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे. 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान है. मतदान खत्म होने के बाद शाम 6.30 से आप ABP Network पर एग्जिट पोल लाइव देख सकते हैं. ABP-Cvoter के सर्वे को देश में सबसे सटीक सर्वे में गिना जाता है.   

ABP-Cvoter के सर्वे पर आप देश की सभी 543 सीटों का हाल जान सकते हो. यहां राज्यवार आंकड़े भी देखे जा सकते हैं. इसके अलावा VIP सीटों पर किसके जीतने की संभावना है, यह भी बताया जाएगा. इसके अलावा किस पार्टी को कितनी सीटें, कितना वोट प्रतिशत मिलने का अनुमान है, ये भी आप ABP-C Voter के एग्जिट पोल पर देख सकते हैं. 

कहां कहां देख सकते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv

एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/

एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/

एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc

सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स

आप एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एग्जिट पोल का लाइव अपडेट्स देख सकते हैं.

एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर): https://twitter.com/abplive

एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/

एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/

2019 में कैसे थे नतीजे?

– 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि NDA को 351 सीटें मिली थीं, जबकि UPA 90 पर सिमट गई थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 52 सीटें हासिल हुई थीं. 

कब किस चरण में कितने सीटों पर हुआ मतदान?

पहला चरण- 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग. 
दूसरा चरण- 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ. मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनाव की तारीख बदलकर 7 मई कर दी गई. 
तीसरा चरण- 7 मई को 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. गुजरात के सूरत में बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान तीसरे चरण के बजाय 25 मई को मतदान हुआ.
चौथा चरण- 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुआ.
पांचवां चरण- 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान हुआ.
छठा चरण- 25 मई को 7 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. 
सातवां चरण- 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *